धोनी पर सिर्फ 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना: बिशन सिंह बेदी

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ‘डरपोक’ अधिकारियों को आड़े हाथों लिया जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आईपीएल मैच के दौरान मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिये 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। ;

Update:2019-04-12 20:02 IST

जयपुर: पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ‘डरपोक’ अधिकारियों को आड़े हाथों लिया जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आईपीएल मैच के दौरान मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिये 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें......अंपायर के फैसले का विरोध करने, गुस्से से मैदान में घुस आए कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी

बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया ने धोनी के कल रात मैदान के अंदर आने को अंपायरों के खिलाफ बेहद अपरिपक्व विरोध करार दिया है जिस पर मैं हैरान हूं। मेरे लिये यह अबूझ पहेली है कि खेल पत्रकार गलती करने वाले स्थापित सितारों के खिलाफ ईमानदार अभिव्यक्ति करने से क्यों बचते हैं। यहां तक कि अधिकारियों का भी धोनी के प्रति डरपोक रवैया अपनाकर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना है।’’

यह भी पढ़ें......‘तेरे जैसा यार कहां’ , सालों बाद अपने पुराने चायवाले दोस्त को देख MS DHONI ने झट से लगाया गले

यह घटना चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच यहां खेले गये आईपीएल मैच के दौरान घटी थी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News