आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में है खास, इंग्लैंड ने बरसा दिए थे इतने रन

2 साल पहले 19 जून को आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचा था। इंग्लैंड ने  आज के दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाया था ।इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम औंधे मुंह गिरी थी।

Update:2020-06-19 09:09 IST

नई दिल्ली 2 साल पहले 19 जून को आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचा था। इंग्लैंड ने आज के दिन सबसे बड़ा स्कोर बनाया था ।इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम औंधे मुंह गिरी थी। ऐसा ही कमाल इंग्लैंड की टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था उस वक्त वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 विकेट पर 444 रनों का था।

 

यह पढ़ें...भारत-चीन तनाव: चीनी कंपनी से करार पर BCCI का बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात

ऑस्ट्रेलिया का गलत फैसला और इंग्लैंड की बल्लेबाजी

उस दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर इंग्लैंड की टीम ने धुआंधार पारी से पानी फेर दिया। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के। इस साझेदारी से पहले बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाई ने नौ ओवरों में 100 रन चुकाए। तब टाई वनडे की पारी में 100 या इससे ज्यादा रन खर्च करने वाले 12वें गेंदबाज बने थे। अब तक 13 गेंदबाजों ने वनडे में 100 या इससे ज्यादा रन लुटाए हैं।

 

यह पढ़ें...विश्व कप था फिक्स: पूर्व खेल मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, मचा हड़कंप

वनडे के टॉप-5स्कोर

*इंग्लैंड 481/6 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- नॉटिंघम (2018)

* इंग्लैंड 444/3 रन- विरुद्ध पाकिस्तान- नॉटिंघम (2016)

* श्रीलंका 443/9 रन- विरुद्ध नीदरलैंड्स- एम्सटेलवीन (2006)

* साउथ अफ्रीका 439/2 रन- विरुद्ध वेस्टइंडीज- जोहानिसबर्ग (2015)

* साउथ अफ्रीका 438/9 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- जोहानिसबर्ग (2006)

इस तरह रिकॉड बनाते हुए इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बडा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके बाद कंगारुओं की हार तय थी। इस रोमांचक मैंच को देख क्रिकेट प्रेमियों में खुशी लहर थी । आज भी वह मैच रोमांच भरता है।

Tags:    

Similar News