भारत अब फुटबाल का देश बन गया है: गियानी इन्फेंटीनो

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने गुरुवार को कहा कि भारत अब फुटबाल का देश बन गया है। इन्फेंटीनो शुक्रवार को होने वाली फीफा परिषद;

Update:2017-10-26 14:58 IST
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो

कोलकाता: फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने गुरुवार को कहा कि भारत अब फुटबाल का देश बन गया है। इन्फेंटीनो शुक्रवार को होने वाली फीफा परिषद की बैठक और फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल मैच के लिए भारत पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: FIFA U-17 WC : ब्राजील को हराकर इंग्लैंड की फाइनल में एंट्री

अंडर-17 विश्व कप के आयोजन के बारे में 47 वर्षीय इन्फेंटीनो ने कहा, "सभी भारतीयों का शुक्रिया। यह बेहद जरूरी था। मेरे लिए यहां आना बड़े सम्मान की बात है।"अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने गुरुवार सुबह हवाईअड्डे पर इन्फेंटीना का स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल पटेल और इन्फेंटीनो के बीच एक अनौपचारिक बैठक भी होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News