पूर्व भारतीय बास्केटबाल कप्तान मैथ्यू सत्य बाबू का निधन

भारतीय बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान पी मैथ्यू सत्य बाबू का गुरुवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बाबू 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।;

Update:2020-01-30 22:10 IST

नई दिल्ली: भारतीय बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान पी मैथ्यू सत्य बाबू का गुरुवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बाबू 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

मैथ्यू सत्य बाबू ने 1967 में दक्षिण कोरिया के सोल, 1969 में बैकाक और 1970 में मनीला में एशियाई बास्केटबाल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1970 के बैकाक एशियाई खेलों में देश की अगुवाई की थी।

ये भी पढ़ें...इस बड़े कार्यक्रम में शिरकत करने अगले महीने भारत आ सकते हैं ट्रंप

Tags:    

Similar News