गुरमेहर के मुद्दे पर क्रिकेट के दो धुरंधर आपस में भिड़े, कहा- खुद को देशभक्त साबित करने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली: रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा की गई मारपीट के मामले के खिलाफ आवाज उठाने वाली गुरमेहर कौर पर क्रिकेट के दो धुरंधर आपस में ही भिड़ गए हैं। एक तरफ जहां पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर कौर का मजाक बनाया तो वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर गुरमेहर के साथ खड़े होने की बात कहते हुए नजर आए। जिसे लेकर गंभीर ने भी एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में सेना के जवानों के साथ गुरमेहर कौर की भी तस्वीर डाली गई है।
इस बीच सहवाग ने गुरमेहर कौर से जुड़े विवाद पर अपने ताज़ा ट्वीट के जरिए सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मेरा ट्वीट किसी के विचारों के खिलाफ नहीं था। सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है।’
यह भी पढ़ें...छात्रों के प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा नहीं लेगी शहीद की बेटी गुरमेहर, राहुल गांधी ने भी किया सपोर्ट
यह भी पढ़ें...रामजस कॉलेज: छात्रों के दंगल पर पॉलिटिकल पंच का पावर, नेता से लेकर पहलवान तक अखाड़े में
खुद को देशभक्त साबित करने की जरूरत नहीं
वीडियो में लिखा है, 'मैं अपनी सेना का बेहद सम्मान करता हूं। इनकी सेवा देश के लिए है और वह बेजोड़ है। हाल की घटनाओं से मैं आहत हूं। हम स्वतंत्र देश में रहते हैं, जहां सभी अपनी राय रख सकते हैं। अगर कोई शहीद की बेटी शांति के उद्देश्य के लिए पोस्ट लिखती है तो यह उसका अधिकार है। ऐसे मौके पर लोगों को खुद को देशभक्त साबित करने की जरूरत नहीं है। उस लड़की को किसी गैंग के सामने देशभक्ति साबित करने की जरूरत है। वह एक नागरिक होने के नाते अपनी राय रखने का अधिकार है। लोग उस लड़की की राय से सहमत या असहमत हो सकते हैं, पर किसी को उसे गलत साबित करने का अधिकार नहीं है।'
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...