GT vs LSG: गिल-साहा की तूफानी बल्लेबाज़ी, गुजरात ने लखनऊ को दिया 228 रनों का लक्ष्य
GT vs LSG: आईपीएल में शनिवार को पहले मैच में गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जाएंट्स भिड़ंत हो रही हैं। दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
GT vs LSG: आईपीएल में शनिवार को पहले मैच में गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जाएंट्स भिड़ंत हो रही हैं। दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गिल-साहा की तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के लिए केएल राहुल की गैरमौजदगी में ये बड़ा मुश्किल लक्ष्य साबित होगा।
गिल-साहा की तूफानी बल्लेबाज़ी:
इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 73 गेंदों पर 142 रनों की साझेदारी हुई। रिद्धिमान साहा ने इस मैच में सिर्फ 43 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। साहा ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। साहा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दूसरे छोर से तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी। गिल 51 गेंदों पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और दो चौके जड़े। इन दोनों बल्लेबाज़ों की पारी बदौलत गुजरात टाइटंस ने 200 रनों के पार अपना स्कोर बनाया।
Also Read
नवीन उल हक़ को टीम बाहर रखना पड़ा भारी:
बता दें लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज़ों का इस मैच में लचर प्रदर्शन देखने को मिला हैं। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक़ को बाहर रखना बहुत भारी पड़ा। पिछले कई मैचों से नवीन उल हक़ जबरदस्त गेंदबाज़ी कर रहे थे। लेकिन इस मैच में उनकी जगह क्विंटन डिकॉक को टीम में शामिल किया गया हैं। अब देखना हैं कि क्या क्विंटन डिकॉक इस मैच में लखनऊ के लिए कोई करिश्माई पारी खेल पाते हैं या नहीं..?
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।