World Cup 2023 AUS vs NZ Highlights: ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 27 वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 28 अक्टूबर को होने वाले डबल हेडर का पहला मुक़ाबला था। जो मैच धर्मशाला के एचपीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार थी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खराब शुरुआत हुई थी, लेकिन टीम ने अपने पिछले तीन मैचों और आज के मैच में शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच में भारत से हारने के बाद लगातार दूसरी हार मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के आत्मविश्वास ने टीम को जीत लगातार चौथी जीत हासिल करने में सहायक रही है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 49.2 ओवर पर 382 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने बेहतरीन पारी खेली। वार्नर 81 और ट्रैविस 109 रन की पारी खेलकर टीम को हाई स्कोरिंग टारगेट बनाने मे योगदान दिया। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के नाम तीन विकेट रहा। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 383 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड को बल्लेबाजों ने बेहतरीन रनचेज का प्रयास किया। मैच को आखिरी गेंद तक रोमांचक बनाए रखा। न्यूजीलैंड के तरफ से रचिन रवींद्र ने 116 रन की पारी खेली। लोअर आर्डर से जेम्स नीशम ने टीम को आखिरी ओवर तक जीत की उम्मीद दी थी। उनके आउट होते न्यूजीलैंड 5 रन से मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ट्रैविस हेड के नाम रहा। जिन्होनें 67 गेंदो पर 109 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से हालांकि, प्वाइंट्स टेबल पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर बनी रही। ऑस्ट्रेलिया भी ठीक नीचे चौथे नंबर पर है।