World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlights: शतक के डबल डोज से न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच, रचिन और कॉन्वे के नाम वर्ल्ड कप का पहला शतक

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-05 12:52 IST
Live Updates - Page 4
2023-10-05 09:28 GMT

जॉनी बेयरस्टो आउट, न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता, 15 - 73/ 2

13 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो 35 गेंदो पर 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हैरी ब्रुक क्रीज पर ओवर के पूरा करने आए। इस ओवर में तीन रन आए। 14 वां ओवर डालने ट्रेंट आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 15 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 

2023-10-05 09:07 GMT

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, डेविड मलान आउट, 12 - 61/1

8 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, ओवर के चौथी गेंद पर डेविड मलान का विकेट न्यूजीलैंड को मिला। डेविड मलान 24 गेंदो में 14 रन की पारी खेलकर आउट हे गए। मैट हेनरी के गेंद पर मलान को शॉट सीधा कैर्टन टॉम लेथम के हाथ में गया। जो रुट ने ओवर को पूरा किया। इस ओवर में 2 रन आए। 9वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में  5 रन मिले। 10 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 11 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 12 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, इस ओवर में जो के एक छक्के के साथ 7 रन आए। 

2023-10-05 08:57 GMT

न्यूजीलैंड टीम विकेट की फिराक में

6 वां ओवर डालने मैट हैरी आए, ओवर के चौथे गेंद पर शानदार चौके बेयरस्टो के बल्ले से निकला। इस ओवर में 2 चौके के साथ 9 रन मिले। 7वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 4 रन आए। इंग्लैंड 7 ओवर में 39 के स्कोर पर ।

2023-10-05 08:33 GMT

इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5- 26/0

जाॅनी बेयरस्टो और डेविड मलान क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए है। जाॅनी बेयरस्टो के एक छक्के और चौके से इस ओवर में 12 रन मिले। दूसरा ओवर डालने मैट हेनरी आए,इस ओवर में  एक भी रन नहीं आए। तीसरा ओवर डालने ट्रेंट बल्ट आए, इस ओवर में 4 रन मिले। चौथा ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में डेवीड मलान के चौके के साथ 5 रन आए। पांचवा ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट की वापसी, इस ओवर में 5 रन आए। इंग्लैंड 5 ओवर में 26 रन पर बिना किसी नुकसान के पहुंची है।

2023-10-05 08:15 GMT

वर्ल्ड कप में दोनों देश के रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड की बात करे तो, दोनों टीमें 10 बार भिड़ चुकी हैं और प्रत्येक ने पांच मैच जीते हैं 12 संस्करणों में किवी टीम आठ सेमीफाइनल और पिछले दो फाइनल में भी जगह बना चुकी है। इसके बाद भी कीवी टीम पहले विश्व कप खिताब की तलाश में है। इंग्लैंड ने 2019 के बाद से वनडे क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है - पिछले साल नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 498 का ​​विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इंग्लैंड तीन बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है।

2023-10-05 08:05 GMT

दोनों देशों की प्लेइंग 11( Playing 11):

न्यूजीलैंड (प्लेइंग 11) - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कैप्टन/विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड (प्लेइंग 11) - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कैप्टन /विकेट कीपर),मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

2023-10-05 07:26 GMT

दोनों देशों के कप्तान

World Cup 2023 का शुरुआती गेम लॉर्ड्स में 2019 के फाइनल में टीमों का रीमैच है। न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम करेंगे। डेविन कॉन्वे और डेवेन मलान का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए बेहतर साबित हो सकता है। इंग्लैंड टीम की कप्तानी जॉस बटलर कर रहे है। टीम में बेन स्टोक्स की मौजूदगी टीम के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है।

2023-10-05 07:25 GMT

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) वनडे रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 95

इंग्लैंड जीता: 44

न्यूज़ीलैंड जीता: 44

टाई मैच: 3

कोई परिणाम नहीं: 4

फाइनल लेटेस्ट रिजल्ट: इंग्लैंड 100 रन से जीता (लॉर्ड्स में सितम्बर 2023)

आखिरी के पांच मुकाबले: इंग्लैंड जीता - 3; न्यूजीलैंड जीता - 1; टाई मैच

2023-10-05 07:24 GMT

दोनों देशों की क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team):

जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

न्यूज़ीलैंड(New Zealand Cricket Team):

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

Tags:    

Similar News