World Cup 2023 IND vs AFG Highlights: रोहित शर्मा की शतकीय पारी ने भारत को 8 विकेट से जिताया मैच, कैप्टन के शतक ने तोड़े रिकॉर्ड

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-11 21:15 IST
Live Updates - Page 3
2023-10-11 12:59 GMT

रन चेज शुरु, भारत के ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर, 3-13/0

भारत के तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद है। फजलहक फारूकी पहला ओवर डालने आए, पहले ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। दूसरा ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, इस ओवर में  5 रन की बढ़त मिली। फजलहक फारूकी तीसरा ओवर डालने आए, इस ओवर में 6 रन  की बढ़त मिली। भारत 13 के स्कोर पर है। 

2023-10-11 12:31 GMT

भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य

50 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 272 का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई। भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य दिया। 

2023-10-11 12:21 GMT

भारत को आठवीं सफलता, राशिद खान आउट, 49-264/8

49 वें ओवर के पहली गेंद पर बुमराह का राशिद खान का विकेट मिला। बुमराह के नाम चौथा विकेट रहा। राशिद खान 12 गेंदो पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। नवीन अल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में  3 रन का साथ अपगानिस्तान 264 के स्कोर पर है। 

2023-10-11 12:09 GMT

250 के पार अफगानिस्तान, 48-260/7

46 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए,इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 238 के स्कोर पर है। 47 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 48 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में राशिद के एक चौके और एक छक्के के साथ 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ओवर में 13 रन मिले। अफगानिस्तान 260 के स्कोर पर रहुंच चुके है। 

2023-10-11 12:00 GMT

बुमराह की हैट्रीक, एक ओवर में डबल विकेट चटकाए, 45-235/7

44 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 45 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, इस ओवर के दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह आउट हो गए।  केवल 2 रन की पारी 8 गेंद पर खेलकर आउट हो गए। राशिद खान क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर बुमराह को तीसरी सफलता मिली। मोहम्मद नबी आउट हो गए। 27 गेंदो पर 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अफगानिस्तान 235 के स्कोर पर 7 विकेट गवां चुके है। 

2023-10-11 11:57 GMT

शतक से चुके हश्मतुल्लाह, कुलदीप को मिली सफलता

 43 वें ओवर के तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव को सफलता मिली। अफगानिस्तान के बड़ा विकेट लिया। हश्मतुल्लाह को 80 रन पर आउट कर दिया। नजबुल्लाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 225 के स्कोर पर अफगानिस्तान पहुंच चुकी है। 

2023-10-11 11:56 GMT

42 ओवर में 224 के स्कोर पर अफगानिस्तान

41 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 42 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। हश्मतुल्लाह और नबी क्रीज पर मौजूद है।

2023-10-11 11:32 GMT

40 ओवर में 211 के स्कोर पर अफगानिस्तान

38 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 39 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 1 रन  की बढ़त मिली। 40 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-11 11:20 GMT

अफगानिस्तान 200 के पार , 37-201/4

36 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 37 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए,  इस ओवर में 200 का आंकड़ा अफगानिस्तान ने पूरा कर लिया है। इस ओवर से 7 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 201 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 

2023-10-11 11:08 GMT

हार्दिक के नाम भारत की चौथी सफलता, 35-189/4

34 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 35 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, ओवर के दूसरी गेंद पर ओमरजई का  विकेट गिरा। ओमरजई 69 गेंदो पर 62 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 

Tags:    

Similar News