World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17 वां मैच खेला गया। यह मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत ने अपने तीनों मैच में सभी मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेले है और एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश छठवें नम्बर पर है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उत्साह से भरपूर दिखी। टीम की नजर आज भी अपने चौथी जीत पर थी। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल करके रही। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 256 रन का पारी खेली। भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 41.3 ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के चेजमास्टर विराट कोहली के नाम रहा। किंग कोहली 97 गेंदो पर 103 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत हासिल की है। भारत अब 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला भी खास होने वाला है। View this post on Instagram A post shared by ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup)