World Cup 2023 IND vs ENG HIghlights: भारत ने 100 रन से दर्ज की छठवीं जीत
IND vs ENG Live Score:भारत को बड़ा झटका रोहित शर्मा आउट, 37-165/5
37 वें ओवर के लिए आदिल रशिद क्रीज पर आए, रोहित शर्मा 87 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। ओवर के पांचवीं गेंद पर बारत को बड़ा झटका लगाय़ रोहित शर्मा 87 के स्कोर पर आउट हो गए। 101 गेंदो पर रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी खेली थी। रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, भारत की स्थिति बहुत ही सोचनीय है। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। भारत 165 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: भारत 150 के पार, 36-163/4
35 वें ओवर के लिए डेविड विली क्रीज पर आए, इस ओवर की शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने चौके के साथ की। इस चौके के साथ भारत 150 के पार है। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 36 वें ओवर के लिए मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में भी 8 रन की बढ़त मिली। भारत 163 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
IND vs ENG Live Score: भारत 38 ओवर में 147 के स्कोर पर, 38-147/4
32 वें ओवर के लिए मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए डेविड विली क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में सिर्फ दो रन की बढ़त मिली।
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा, 31-137/4
31 वें ओवर के लिए डेविड विली क्रिज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे। भारत का चौथा खिलाड़ी पवेलियन लौट गया। केएल राहुल 59 गेंदो पर 39 रन की पारी खेलकर चलते बने। रोहित शर्मा 79 के स्कोर पर है। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए, सूर्या ने चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। भारत 137 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: 30 ओवर में भारत 131 के स्कोर पर, 30-131/3
29 वें ओवर के लिए लियाम लिविंगस्टन क्रीज पर आए, रोहित शर्मा के चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। रोहित शर्मा 74 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। केएल राहुल 37 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 30 वें ओवर के लिए मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। भारत 131 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: 28 ओवर में भारत 118 के स्कोर पर, 28-118/3
26 वां ओवर डालने मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए लियाम लिविंगस्टन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 चौके के साथ 11 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए मोइन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। भारत 118 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: राहुल - रोहित की साझेदारी में भारत 100 के पार
25 वें ओवर के लिए लियाम लिविंगस्टन क्रीज पर आए, केएल राहुल ने लगातार दो चौके जड़े। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। भारत 100 रन के स्कोर पर पहुंच चुका है।
IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा, 24-89/3
23 वें ओवर के लिए लियाम लिविंगस्टन क्रीज पर आए, यह ओवर मैडेन रहा। 24 वें ओवर के लिए मार्क वुड क्रीज पर आए, इस ओवर में रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ। 66 गेंदो पर 51 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। भारत 89 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: 22 ओवर में भारत 81 के स्कोर पर
21 वें ओवर के लिए आदिल राशिद क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा 44 और केएल राहुल 17 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मोजूद है। ओवर के तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया। इस ओवर में 5 रन ही मिले। 22 वें ओवर के लिए मार्क वुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। भारत 81 के स्कोर पर है।
IND vs ENG Live Score: भारत 20 ओवर में 70 के पार
19 वें ओवर के लिए आदिल रशिद क्रीज पर आए, इस ओवर में सिर्फ 3 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए मार्क वुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। भारत 73 के स्कोर पर है।