World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास
रन चेज शुरू, अफ़गानिस्तान बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर, 5–28/0
बल्लेबाज़ी के लिए अफ़गानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और रहमान गुरबाज क्रीज पर है। पहला ओवर डालने शाहीन अफरीदी आए। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 5 ओवर में अफ़गानिस्तान 28 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
अफगानिस्तान के लिए 283 का लक्ष्य
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 7 विकेट गवाकर, 282 का स्कोर बना पाई। अफ़गानिस्तान के सामने 283 का लक्ष्य रखा।
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
क्रीज पर शाहीन अफरीदी और शादाब खान क्रीज पर मौजूद है। नवीन अल हक आखिरी ओवर डालने के लिए आए, ओवर के आखिरी गेंद पर शादाब खान भी आउट हो गए। 40 रन की पारी 38 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। पाकिस्तान 282 पर रह गई।
पाकिस्तान का छठवां विकेट गिरा
आखिरी ओवर के लिए नवीन अल हक क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर इफ्तिखार का विकेट अफगानिस्तान को मिला। 40 रन की पारी 27 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। शहीन अफरीदी क्रीज पर आए, 279 के स्कोर पर पाकिस्तान का छठवां विकेट गिरा।
49 ओवर में पाकिस्तान 279 पर,
48 वें ओवर के लिए नवीन अल हक क्रीज पर आए, इफ्तिखार को चौके और छक्के के साथ 13 रन की बढ़त मिली। 49 वें ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 16 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 279 के स्कोर पर है।
47 ओवर में पाकिस्तान 250 पर, 47-250/5
46 वें ओवर के लिए नवीन अल हक क्रीज पर आए, इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली। 47 ओवर के लिए उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 250 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। 16 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान 250 पर है।
45 ओवर में पाकिस्तन 221 के स्कोर पर, 45-221/5
43 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 45 ओवर में 221 के स्कोर पर पाकिस्तान पहुंच चुकी है।
पकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, 42-206/5
41 ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 42 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर मे 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। ओवर के चौथी गेंद पर बाबर आजम का विकेट मिला। पाकिस्तान बड़ा विकेट अफगानिस्तान ने झटका है। बाबर आजम 92 गेंदो पर 74 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, इफ्त्कार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 206 के स्कोर पर है।
40 ओवर में पाकिस्तान 191 पर, 40-191/4
37 वें ओवर के लिए मुजीब उर रमहान क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 38 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन क बढ़त मिली। 39 वें ओवर के लिए मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 189 के स्कोर पर है। 40 वें ओवर के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर मे 2 रन की बढञत मिली। पाकिस्तान 191 के स्कोर पर है।
बाबर आजम का अर्धशतक पूरा, 36 -172/4
क्रीज पर बाबर आजम और शादाब खान मौजूद है। 35 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 36 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में बाबर आजम का अर्धशतक पूरा हुआ। 69 गेंदों में 50 रन की पारी पूरी की। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 172 के स्कोर पर है।