BCCI को सलाह, टीम इंडिया को खिलाएं 'कड़कनाथ मुर्गा', जानिए क्यों

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को 'झाबुआ के कड़कनाथ' चिकन को अपनी डाइट में नियमित शामिल करने की सलाह दी गई है। यह सलाह झाबुआ के कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पत्र लिखकर और ट्वीट कर दी गई  है।

Update: 2019-01-03 11:22 GMT

झाबुआ : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को 'झाबुआ के कड़कनाथ' चिकन को अपनी डाइट में नियमित शामिल करने की सलाह दी गई है। यह सलाह झाबुआ के कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पत्र लिखकर और ट्वीट कर दी गई है।

ये भी देखें : सिडनी टेस्ट : पहले दिन पुजारा का शतक, कोहली का रिकार्ड

सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया को अपनी रेग्युलर डाइट में कड़कनाथ चिकन खाने की सलाह दी गयी है।

ये भी देखें : एमपी के मंत्री की अफसरों को चेतावनी, कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी तो लात मारकर कर देंगे बाहर

झाबुआ के कड़कनाथ रिसर्च सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र ने पत्र लिखकर यह सुझाव दिया है, ताकी टीम इंडिया के कैप्टन और टीम सेहतमंद रहे।

कड़कनाथ मुर्गा में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है और कोलेस्ट्रॉल व फैट कम मात्रा में होता है।

Tags:    

Similar News