IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल की 140 रनों की संघर्ष भरी पारी के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम यह मुकाबला अंतिम क्षण में हार गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 208 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की ख़राब शुरुआत रही। कीवी टीम ने अपने 6 विकेट 131 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद माइकल ब्रैसवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलटा दिया। लेकिन वो अपनी इस पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 34 साल का सूखा समाप्त कर पाएंगी कीवी टीम: हाल ही में दोनों टीमों के बीच न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था। जिसमें मेजबान कीवी टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। भले न्यूज़ीलैंड दुनिया की नंबर एक टीम हो, लेकिन भारतीय सरजमीं पर उसका रिकॉर्ड हमेशा से ही ख़राब रहा है। कीवी टीम को भारत की धरती पर वनडे सीरीज में जीत इंतज़ार पिछले 34 साल से है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 6 वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से एक में भी उसे जीत नसीब नहीं हुई। लाइव प्रसारण जानें कब, कहां और कैसे देखें:भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहले मैच के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानि 1 बजे होगा। इस वनडे सीरीज का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख कर उठा सकते हैं, जबकि मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका आनंद उठा सकते हैं।आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।न्यूजीलैंडः फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लोकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।