IND VS SA 2nd ODI Live: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों (IND VS SA ODI Series) की सीरीज खेल रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज पार्ल में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला वनडे मैच भारत को दक्षिण अफ्रीका के से 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नतीजतन भारत पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम पहले गेंदबाजी रही है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11)Unchanged XI for #TeamIndia.Live action to begin shortly https://t.co/iWvgXYHpzl #SAvIND pic.twitter.com/tjy23hzGWF— BCCI (@BCCI) January 21, 2022 दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (South Africa Playing 11)2ND ODI. South Africa XI: Q de Kock (wk), J Malan, A Markram, R van der Dussen, T Bavuma (c), D Miller, A Phehlukwayo, K Maharaj, T Shamsi, S Magala, L Ngidi https://t.co/cHNYBVneZ8 #SAvIND— BCCI (@BCCI) January 21, 2022