India vs Australia 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, फिर भी सीरीज का खिताब भारत के नाम
India vs Australia 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों का आख़िरी मैच खेला जा रहा है। यह मैच राजकोट के स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत चेज करने में पिछड़ गया। ऑस्ट्रलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया।
India vs Australia 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में आज तीन वनडे मैच का आखिरी मैच खेला गया। जहां दोनों टीमें अपनी-अपनी विश्व कप यात्रा शुरू करने से पहले आमने सामने रही। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई थी। शुरुआती दो मैचों में ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं खेल रहे थे। पिछले दो मैचों में भारत ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा। पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की और फिर दूसरे मैच में 99 रन से दूसरी शानदार जीत हासिल की। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज के तीसरे मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करने उतरे। शुरुआती मैच के लिए कमिंस को आराम दिया गया था। शुरुआत के दो मैचों में केएल राहुल के सराहनीय प्रदर्शन के बाद रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभाली। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में सफल रही। भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत चेज करने में पिछड़ गया। भारतीय टीम 49.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। 286 के स्कोर पर भारत सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 66 रनों से जीत गया। हालांकि, भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका था। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल के नाम रहा।
आखिरी ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सिराज आउट हो गए। जिसके साथ भारत अपना 10 वां विकेट खो चुका है। भारत यह मैच 66 रन से हार चुका है।
49 वां ओवर डालने तनवीर सांझा आए, ओवर के तीसरी गेंद पर रवीन्द्र जडेजा आउट हो गए। 36 गेंदो पर 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन आए।
47 वां ओवर डालने तनवीर सांझा आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 48 वां ओवर डालने कैमरान ग्रीन आए, इस ओवर में जडेजा के चौके के साथ 7 रन मिले।
46 वां ओवर डालने पैट कमिंस आए, ओवर के तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह आउट हो गए। बुमराह 11 गेंदो पर 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर को पूरा किया। इस ओवर में 3 रन मिले।
43 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, क्रीज़ पर जडेजा और बुमराह मौजूद है। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। भारत 258 के स्कोर पर 7 विकेट के नुकसान के साथ पंहुचा है। 44वां ओवर डालने पैट कमिंस आए, इस ओवर में बुमराह के चौके के साथ 8 रन आए। 45 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, इस ओवर में 3 रन आए। भारत 269 रन बना चुकी है।
36 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए। केएल राहुल 30 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर आउट हो गए है। सूर्यकुमार यादव ओवर पूरा करने आए। इस ओवर में 3 रन मिले।
35 वां ओवर तनवीर सांघा डालने आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त हुई। पांचवे गेंद पर केएल राहुल के चौके के साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई।
32 वां ओवर डालने पैट कमिंस आए, पहले गेंद पर केएल राहुल के चौके से भारत 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। इस ओवर में 7 रन मिले। 203 पर भारत 3 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है। 33 वां ओवर डालने तनवीर सांघा आए, इस ओवर में तीन रन मिले। 34 वां ओवर डालने मिशेल स्टार्क आए इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
28 वां ओवर डालने कैमरन ग्रीन आए, इस ओवर में सिर्फ़ 1 रन मिले। 29 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, केएल राहुल के चौके के साथ इस ओवर में 7 रन मिले। भारत 179 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 30 वां ओवर डालने पैट कमिंस आए इस ओवर में 6 रन मिले। 31 वां ओवर डालने तनवीर सांघा आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली।
27 वां ओवर डालने ग्लेन मैक्सवेल आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए। 61 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर विराट कोहली आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपना हैट्रिक पूरा कर लिया है। केएल राहुल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन मिले। भारत 171 का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 27 ओवर में बना पाया।