India vs Australia 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, फिर भी सीरीज का खिताब भारत के नाम
लाबुशाने का अर्धशतक पूरा
क्रीज पर मार्नस लाबुशने और पैट कमिंस मौजूद है। जसप्रीत बुमराह 44 वां ओवर डालने आए। इस ओवर में 6 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 309 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 6 विकेट का नुकसान अबतक ऑस्ट्रेलिया टीम को हुआ है। 45 वा ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 46 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, ओवर के चौथी गेंद पर चौके के साथ लाबुशाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
कुलदीप यादव को दूसरी सफलता , कैमरन आउट
क्रीज पर कैमरन ग्रीन और लाबूशने मौजूद है। कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आगे आए। 43 वें ओवर के तीसरी गेंद पर कुलदीप को दूसरी सफलता मिली। कैमरन ग्रीन आउट हो गए। पैट कमिंस ओवर को पूरा करने आए।
बुमराह को दूसरी सफलता, भारत के नाम पांचवा विकेट
39 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए इस ओवर के आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद खेलकर आउट हो गए। बुमराह के नाम दूसरा विकेट रहा। 281 के आंकड़ों पर भारत पहुंच चुका है। 40 ओवर डालने रविंद्र जडेजा आए, इस ओवर में 5 रन मिले ।
बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट
37 वें ओवर के आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। एलेक्स 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। 38 वां ओवर डालने रविंद्र जडेजा आए। इस ओवर में 8 रन आए।
भारत को तीसरी सफलता, राजकोट में मियां का मैजिक
32 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ 61 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। एलेक्स कैरे क्रीज पर आए। ओवर को पूरा किया, इस ओवर में 5 रन मिले।
भारत की दूसरी सफलता, कुलदीप यादव के नाम
28 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, पहले तो रन दिया फिर ओवर के आखिरी गेंद पर मिसेल मार्श को आउट कर दिया। इस ओवर में 13 रन आए। मिसेल 84 गेंदो पर 96 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 29 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 7 रन आए। 30 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 31 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए मार्नस लाबुशाने के चौके के साथ इस ओवर में 7 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 237 के स्कोर पर पहुंचच चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया 200 के पार
27 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 6 रन मिले दूसरे गेंद पर चौके के साथ 200 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
स्टीव स्मिथ का अर्धशतक पूरा
25 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, ओवर के तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपना फिफ्टी पूरा कर लिया। इस ओवर में 7 रन आए। 26 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 8 रन मिले।
मिसेल मार्श और स्टीव स्मिथ की 100 रन की साझेदारी पूरी
क्रीज पर मिसेल मार्श और स्टीव स्मिथ मौजूद है। 20 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 21 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, ओवर की शुरु स्टीव स्मिथ ने छक्के के साथ की, इसको बाद मिशेल ने 3 चौके के साथ इस ओवर में 19 रन आए। 23 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 5 रन मिले।
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 143 को आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने एक विकेट डेविड वार्नर का गवायां है।