Mumbai Indians: क्या इन पांच खिलाड़ियों के न होने से हो रहा है एमआई को भारी नुकसान !
IPL 2022 Mumbai Indians: मुंबई टीम की कमजोरी कहीं इस बार टीम का हिस्सा नही क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, कृणाल पंड्या और हार्दिक पांड्या यह खिलाड़ी बहुत समय से मुंबई की टीम का हिस्सा थें।;
IPL 2022 Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक 30 मुकाबले खेलें जा चुके है। यह आईपीएल का 15वा सीजन है, इन 15 सीजन में से दो टीमें जो 9 बार चैंपियन बनी है, वो चेन्नई और मुंबई की टीम है। आज हम बात करेंगे मुंबई की टीम 5 बार की आइपीएल चैंपियन, पर इस सीजन पहली बार टीम अपने शुरुआती 6 मैच हार चुकी है, लगातार टीम को हार पर हार मिल रही है। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस बार टीम कमजोर नजर आ रही है। और टीम की कमजोरी कहीं इस बार टीम का हिस्सा नही क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, कृणाल पंड्या और हार्दिक पांड्या यह खिलाड़ी बहुत समय से मुंबई की टीम का हिस्सा रहे है। जो इस बार नही है, जिनके न होने से टीम बहुत हद तक कमजोर हुई है।
हार्दिक पांड्या
आईपीएल में अपना पदार्पण 2015 में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर करने वाले हार्दिक पंड्या अपने कई सीजन मुंबई की टीम के लिए खेलें है। पांड्या ने 97 मैच की 90 पारी में 1704 रन बनाय है, साथ ही टीम के लिए 65 पारी में 46 विकेट भी चटकाए है। इस बार यह आईपीएल की नई टीम गुजरात के कप्तान है, इनको टीम ने 15 करोड़ रूपये में टीम से जोड़ा है। इनकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। जिनका जाना मुंबई की टीम को बहुत खल रहा है।
क्विंटन डिकॉक
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डिकॉक 2013 में आइपीएल में पदार्पण किया था। उसके बाद से कई सीजन से मुंबई की टीम का हिस्सा रहे है। उन्होंने आईपीएल के 83 मैच में 2468 रन बनाएं है। और इस बार यह नई टीम लखनऊ का हिस्सा है। जिनको टीम ने 6.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। इस सीजन यह 6 मैच में 212 रन बना चुके है। इस बार मुंबई का हिस्सा न होने से टीम को सीधा नुकसान हुआ है।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट ने आईपीएल 2015 में डेब्यू किया था। वह 2020 में मलिंगा के संन्यास के बाद टीम के प्रमुख गेंदबाजो में से एक थें। उन्होंने आईपीएल में अब तक 67 मैच में 83 विकेट झटके है। इस सीजन वह राजस्थान टीम के साथ 8 करोड़ में जुड़े है, जिनके जाने से टीम कमजोर हुई है।
राहुल चाहर
स्पिनर राहुल चाहर ने आईपीएल में पदार्पण 2017 में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर मुंबई की टीम ने किया था, पर बाद में अपनी गेंदबाजी के लिए जानें जाने लगे है। यह राइट आर्म गेंदबाजी करते है। इन्होंने अब तक 48 मैच की 47 पारी में 52 विकेट लिए है। साथ ही 65 रन बल्ले से भी निकले है। यह भी मुंबई की टीम का अहम हिस्सा थें, जो इस बार पंजाब की टीम से 5.25 करोड़ में जुड़े है।
कृणाल पंड्या
हार्दिक पंड्या और कृणाल पंड्या भाई है। आईपीएल में पदार्पण आलराउंडर के तौर पर 2016 में किया था, तब से वो लगातार मुंबई की टीम के लिए आईपीएल खेलें है, यह तब से लेकर अब तक आईपीएल में 90 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इन्होंने 1212 रन बनाएं है साथ ही 54 विकेट भी लिए है। यह मुंबई की टीम की एक अहम कड़ी थें, जो इस बार नई टीम लखनऊ का 8.28 करोड़ में हिस्सा बने है।