IPL Auction 2023: सिकंदर रजा पर लग सकती है महंगी बोली, आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं जिम्बाब्वे के ये 3 क्रिकेटर...

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। मंगलवार को सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस बार आईपीएल में कई बड़े सितारें खेलते दिखाई नहीं देंगे। इसमें कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, पैट कमिंग, सेम ब्लिंग्स और एलेक्स हेल्स का नाम शामिल है।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-11-17 11:15 IST

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। मंगलवार को सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस बार आईपीएल में कई बड़े सितारें खेलते दिखाई नहीं देंगे। इसमें कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, पैट कमिंग, सेम ब्लिंग्स और एलेक्स हेल्स का नाम शामिल है। कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया है, जबकि ड्वेन ब्रावो को CSK ने रिलीज कर दिया। अब शायद ही कोई टीम इस खिलाड़ी पर दांव लगाए। वहीं पैट कमिंग, सेम ब्लिंग्स और एलेक्स हेल्स ने लगातार क्रिकेट के चलते आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। लेकिन इस आईपीएल में कई बेहतरीन नए खिलाड़ियों को खेलता देखने को मिल सकता है। इसमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम सबसे अधिक चर्चा में शुमार है।

टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाया दम:

हाल ही ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्वकप में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टी-20 वर्ल्ड कप में रजा ने 8 मैच में 219 रन बनाए। जबकि उन्होंने गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए 10 विकेट भी लिए। इस बार जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। उस मैच में रजा ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे। आईसीसी की तरफ से उन्हें उन 9 खिलाड़ियों में शुमार किया था, जो प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट की रेस में सबसे आगे थे। 2022 में सिकंदर रजा ने अभी तक टी-20 के 24 मुकाबलों में कुल 735 रन बनाए हैं। वो साल 2022 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

मिनी ऑक्शन में रजा पर रहेगी सभी की नज़र:

बता दें आईपीएल के अगले सीजन के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को 'मिनी' नीलामी होने जा रही है। इसमें सभी टीमों की नज़रें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा रहेगी। आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान रजा को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी दिल खोकर पैसे खर्च कर सकते हैं। भारतीय पिचों पर रज़ा अपनी स्पिन से और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं। जबकि बल्लेबाज़ी में उनकी आक्रमकता किसी से छुपी नहीं हैं। पिछले 2-3 साल से वो अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में फेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए पैसों की बारिश कर सकते हैं।

आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं जिम्बाब्वे के ये 3 क्रिकेटर:

आईपीएल के इतिहास में जिम्बाब्वे के तीन क्रिकेटर हिस्सा रह चुके हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान टैटेंडा ताइबु आईपीएल में शामिल हो चुके हैं। ताइबु को सबसे पहले KKR ने ख़रीदा था। उनके अलावा रे प्राइस और ब्रेंडन टेलर को भी आईपीएल में मौका मिला है। अब माना जा रहा है कि सिकंदर रज़ा ज़िम्बाव्बे के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं, जो आईपीएल में खेलेंगे। 

Tags:    

Similar News