8 साल की कश्मीरी बच्ची तजामुल ने रचा इतिहास, किक बॉक्सिंग में बनीं वर्ल्ड चैंपियन

कश्मीर के बंदीपुरा की 8 साल की तजामुल इस्लाम ने वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी जोरदार किक से एक नया इतिहास रचकर किक बॉक्सिंग के सब जूनियर वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूएसए के प्रतिद्वंद्वी को हराया। यह चैंपियनशिप इटली के ऐंड्रिया में हो रही थी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली तजामुल इस्लाम भारत की पहली लड़की हैं।

Update:2016-11-12 15:35 IST

नई दिल्ली: कश्मीर के बंदीपुरा की 8 साल की तजामुल इस्लाम ने वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी जोरदार किक से एक नया इतिहास रचकर किक बॉक्सिंग के सब जूनियर वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूएसए के प्रतिद्वंद्वी को हराया। यह चैंपियनशिप इटली के ऐंड्रिया में हो रही थी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली तजामुल इस्लाम भारत की पहली लड़की हैं।

कौन हैं तजामुल इस्लाम ?

-तजामुल इस्लाम आर्मी गुडविल स्कूल में सेकंड क्लास की स्टूडेंट्स हैं।

-तजामुल कश्मीर के बंदीपुरा जिले के तरकपोरा गांव निवासी वाहन चालक गुलाम मोहम्मद की छोटी बेटी हैं।

-तजामुल के भाई और दो बहनें भी किक बॉक्सिंग में हिस्सा लेते हैं।

-तजामुल वुशु, ताईक्वांडो और कराटे भी अच्छा खेलती हैं।

कोच ने क्या कहा ?

-तजामुल इस्लाम के मास्टर कोच फैसल अली ने कहा कि इस चैंपियनशिप में कई देशों के प्लेयर्स आए थे।

-जो अलग-अलग केटेगरी के मुकाबले में उतरे।

-पांच दिन तक चली चैंपियनशिप में तजामुल के छह मुकाबले हुए और सभी में वह जीती।

पिछले साल आईं थी सुर्खियों में

-तजामुल इस्लाम ने 2015 में नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सब-जूनियर केटेगरी में गोल्ड मेडल भी जीता था।

-वह चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।

-इस चैंपियनशिप में अपने से करीब छह साल बड़े प्रतिद्विंद्वी को पछाड़ तजामुल ने गोल्ड मैडल और खिताब दोनों पर ही कब्जा किया था।

-जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में आई थीं।

Tags:    

Similar News