LSG vs MI Highlights: मुंबई ने लगाया हार का सिक्सर, लखनऊ ने 18 रन से हराया, केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी

LSG vs MI Highlights: एमआइ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और LSG की की टीम ने MI की टीम को मैच में 18 रन से हराकर मैच जीत लिया।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-16 19:42 IST

IPL 2022 LSG vs MI Highlights (image-social media)

IPL 2022 LSG vs MI Highlights:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। MI की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और LSG की की टीम ने MI की टीम को मैच में 18 रन से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की टीम ने 20 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 199 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान केएल राहुल ने 60 गेंद में 103 रन बनाएं। जबकि MI के जयदेव उनादकट ने पारी के 2 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम ने 20 ओवर में 181 रन पर 9 विकट खोकर मैच को हार गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा सूर्य कुमार यादव ने 27 गेंद खेलकर 37 रन बनाए। LSG के आवेश खान ने पारी का 3 विकेट लिए।

लखनऊ सुपर

जायंट्स

  पहली पारी 

199 रन

4 विकेट

20 ओवर

नाम

विकेट

 रन 

 गेंद

चौका

छक्का

केएल राहुल

नाबाद

1036095

 क्विंटन डि कॉक

 फैबियन एलन

2413413

मनीष पांडे

मुरुगन अश्विन

382960

  मार्कस स्टॉइनिस

 जयदेव उनादकट

10901

दीपक हुडा

जयदेव उनादकट

15811

क्रुणाल पंड्या

नाबाद

1100

मुंबई 

इंडियंस

दूसरी पारी

 181 रन

विकेट

20 ओवर

नाम

 विकेट

 रन

 गेंद

चौका

 छक्का

इशान किशन

मार्कस स्टॉइनिस

131720

रोहित शर्मा

आवेश खान

6710

डिवाल्ड ब्रेविस

आवेश खान

311361

सूर्यकुमार यादव

 नाबाद

372730

तिलक वर्मा 

जेसन होल्डर

262620

काइरन पोलार्ड 

दुष्मंता चामीरा

251412

फैबियन एलन

आवेश खान

8710

जयदेव उनादकट 

रन आउट

14621

मुरुगन अश्विन

 रन आउट

6201

जसप्रीत बुमराह

 नाबाद

0000

टिमाल मिल्स

नाबाद

0100
Tags:    

Similar News