कोलकाता : माराडोना करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, है न अद्भुत

Update:2017-06-09 15:37 IST

कोलकाता : अर्जेटीना फुटबाल जगत के दिग्गज डिएगो माराडोना इस साल सितम्बर में कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। माराडोना सितम्बर में भारत आ रहे हैं। इसी दौरान उनसे यह उद्घाटन कराया जाएगा।

ये भी देखें : ‘वॉल्ट’ से गायब हुआ ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी Mane Garrincha का शव

साल 1986 में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले माराडोना दूसरी बार भारत का दौरा करेंगे। वह 19 सितम्बर को भारत आएंगे।

दिसम्बर, 2008 में माराडोना जब आधीरात को पहली बार भारत आए थे, तो हजारों प्रशंसकों ने हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया था।

माराडोना इस साल सितम्बर में जिस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे, उसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

ऐसा कहा गया है कि 56 वर्षीय माराडोना 'दुर्गा दर्शन' नाम की एक पहल की शुरुआत करेंगे। इसके तहत कुछ लोगों का चयन कर उन्हें एयरकंडीशन बस में कोलकाता के 14 पूजा पंडालों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए उन्हें केवल 1,000 रुपये देने होंगे और ये दर्शन 24 से 30 सितम्बर के बीच होंगे।

इसके अलावा, माराडोना अपने भारत दौरे के दौरान दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली की टीम के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेंगे।

Tags:    

Similar News