Mayank Agarwal की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, इस कारण बिगड़ गई थी तबियत

Mayank Agarwal Health: मयंक अग्रवाल की तबीयत अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। जिसके बाद उनको डॉक्टर्स की ओर से मैच खेलने की भी मंजूरी मिल गई है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-07 17:20 IST

Mayank Agarwal Health Update

Mayank Agarwal Health: टीम इंडिया के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, मयंक रणजी ट्रॉफी 2024 में वापसी कर सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मयंक अग्रवाल बीमार चल रहे थे लेकिन अब उनकी हेल्थ में काफी सुधार हुआ है।

जल्द क्रिकेट के मैदान पर होगी मयंक अग्रवाल की वापसी 

मयंक अग्रवाल की तबीयत अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। जिसके बाद उनको डॉक्टर्स की ओर से मैच खेलने की भी मंजूरी मिल गई है। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि, मयंक अग्रवाल 9 फरवरी से होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम के कप्तान हैं। ऐसे में फैंस उन्हें अब कर्नाटक का अगला मैच 9 फरवरी को जो तमिलनाडु के साथ होने वाला है, उसमें खेलते हुए देख सकेंगे।


जानकारी के लिए बता दें कि, मयंक अग्रवाल ने यात्रा के दौरान फ्लाइट में पानी समझकर जहरीला पदार्थ पी लिया था। दरअसल कर्नाटक टीम को अपना मैच रेलवे के साथ खेलना था, जिसके लिए कर्नाटक के खिलाड़ी फ्लाइट पकड़कर त्रिपुरा से दिल्ली जा रहे थे। तभी इस दौरान फ्लाइट में मयंक अग्रवाल की सीट के सामने एक बोलत रखी थी जिसमें कुछ पानी जैसा जहरीला पदार्थ था। जिसको मयंक ने पानी समझकर पी लिया था। इसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। मयंक का पूरा चेहरा सूज गया था और उनके मुंह में छाले भी पड़ गए थे। उनसे बोला भी नहीं जा रहा था। ऐसे में उनको अस्पताल में आईसीयू में भर्ती होना पड़ा था। हालांकि बाद में उनकी हालात में काफी सुधार हो गया था। वहीं इस घटना के बाद मयंक अग्रवाल के मैनेजर की ओर से इस मामले को लेकर त्रिपुरा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद त्रिपुरा पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही। अब मयंक मैदान पर वापसी भी करेंगे।

बता दें रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल अभी तक काफी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 400 से अधिक रन है। दरअसल चार मैचों में मयंक अग्रवाल 2 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं टीम को आगे भी मयंक से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। 

Similar News