Pink Ball Test Live: पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया ने श्रीलंका पर कंसा शिकंजा
भारत ने श्रीलंका को पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 109 रनों पर समेटा।
Pink Ball Test Live: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ सीरीज का दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच बंगलौंर में खेल रही है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया पहली पारी में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम के 252 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीसलंकाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 86-6 रन बनाए थे। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे।
पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 28-1 रन बना लिए हैं। कप्तान करुणारत्ने 10 रन और करुणा मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका का दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 419 रनों की जरूरत है।
भारत का 8वां विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 67.1 ओवर में आठ विकेट ुपर 287 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, पंत ने 28 गेंदों पर 7 चौके और छक्के की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 41.5 ओवर में चार विकेट पर 184-4 रन बनाए।
पिंक बॉल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक टीम इंडिया एक विकेट पर 61-1 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हनुमा विहारी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट गिरा। मंयक अग्रवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
श्रीलंकाई टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 109 रनों पर ढेर हो गई है। श्रींलका के लिए सबसे अधिक रन एंजेलौ मैथ्यूज ने बनाए। मैथ्यूज ने 43 रनों की अहम पारी खेली। भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।