Rohit Sharma के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 पर दुनिया का सबसे घातक बल्लेबाज

Rohit Sharma Record: रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। लेकिन क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं।

;

Update:2023-06-23 18:29 IST
Rohit Sharma (Pic Credit -Social Media)

Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स के ग्राउंड में वनडे क्रिकेट का एक नया इतिहास लिखा था। रोहित शर्मा ने न केवल वनडे मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने है, इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अधिकतम स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने है। रोहित शर्मा के नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की शानदार पारी खेली, जो की आज भी इतिहास में अमर रूप से जाने जा रही है।

क्रिकेट क्षेत्र में कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए। अब देखना यह है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कौन सा महान बल्लेबाज तोड़ सकता है?ODI मैच की सीरीज में एक दिवसीय क्रिकेट में ऐसा कई बार होते हुए दिखा है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटनेवाला हो लेकिन फिर बच जाता हैं। अबतक कोई भी दूसरा बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी अकेले खेलने का रिकॉर्ड भी है। आइए जानते हैं वर्तमान समय के 3 बल्लेबाज जो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कुशलता रखते है।

शुभमन गिल

टीम इंडिया के जोरदार प्रदर्शन करने वाले युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज खिलाड़ी शुभमन गिल है। जो की यूनिक्टर अलग स्टैंडर्ड का शॉट मैदान में खेलने के लिए जाने जाते हैं। गिल ने भारतीय टीम के लिए बेहद कम समय में एक अलग रिकॉर्ड वाला स्थान प्राप्त कर लिया है। जिसे पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए आसान साबित नहीं हो सकता है।

गिल टेस्ट मैच के साथ-साथ वनडे मैच(ODI)में भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बैट्समैन का अच्छा ऑप्शन हैं। गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही टीम में जगह बना ली है। वह रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते है। लेकिन बशर्ते उन्हें लगातार टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए तब वह रोहित शर्मा के पर्सनल रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय टीम के ताबड़तोड़ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी काफी घातक बल्लेबाजी करते हैं। ऋतुराज ने आईपीएल 2023 के सीजन में ऐसी ही तूफानी बैटिंग करते दिखे थे। जिसे देखकर अपोजिशन टीम के गेंदबाज भी अपने दांतों तले उंगलियां दबाने लग जाते है।

गायकवाड़ आईपीएल 2023 में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। ऋतुराज आने वाले समय में रोहित के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो सकते है। गायकवाड़ क्रिकेट जगत में टीम इंडिया का सुनहरा भविष्य हैं। आने वाले समय में ऋतुराज को टीम इंडिया के लिए कमाल करते हुए देखा जा सकता है।

विराट कोहली,

171 मैचों में वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया पाठ लिखने का श्रेय विराट कोहली को जाता है। विराट कोहली के अंदर क्रिकेट को लेकर वह कौशल है जो उन्हें क्रिकेट में बेस्ट बनाता हैं। वह विराट कोहली ही है जिन्होंने 27 साल की उम्र में 50 से अधिक की औसत से 7000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया हैं।

आईपीएल के इकलौते सीजन में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही है। जिसमें विराट ने रोहित को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसलिए यह हैरानी वाली बात नही होगी अगर विराट रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ते है। हालांकि ऐसा करने के लिए विराट कोहली को पूरे 50 ओवर खेलते हुए मैदान पर टिकना होगा।

Tags:    

Similar News