आज भी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने सचिन दबाकर बैठे हैं
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के फास्ट-मीडियम पेस बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा के नाम वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ग्लेन मैक्ग्रा ने कुल 71 विकेट झटके हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड अब तक कायम है।
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब मेजबान इंग्लैंड ने जीत लिया है। बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर यह ख़िताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की हो।
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल: गलती की अंपायर्स ने, कीमत चुकाई न्यूजीलैंड ने
इस बार भले ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो अभी भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के नाम है। यहां हम बात कर रहे हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की। जी हां, सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के दौरान कुल 2,278 रन बनाए, जोकि अभी तक सबसे ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: CWC19 Final: बेन स्टोक्स और ‘बाउंड्री’ के दम पर इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के फास्ट-मीडियम पेस बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा के नाम वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ग्लेन मैक्ग्रा ने कुल 71 विकेट झटके हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड अब तक कायम है।