बीजेपी की प्रचंड जीत पर इन क्रिक्रेटरों ने पीएम मोदी को दी हार्दिक बधाई

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली भारी बहुमत के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।;

Update:2019-05-23 20:27 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी की इस जीत के बाद दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई संदेश मिल रहा है.

इस प्रचंड बहुमत के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बीजेपी और पीएम मोदी को बधाई दिया.



यह भी देखें... Election Results 2019: रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी ने जीता चुनाव

इसके अलावा हरभजन सिंह ने अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दिया.



हभजन के अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बीजेपी को मिली भारी बहुमत के लिए पीए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत जीत गया. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बहुमत मिला.

एक लिडर के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी जी की यह शानदार जीत है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी भारत के लिए और भी बेहतर होगा और देश नई ऊंचाइयों को छूएगा. जय हिंद.''

यह भी देखें... बीजेपी की जीत पर बोले PM मोदी, इस चुनाव में भारत विजयी हुआ

हरभजन सिंह के अलावा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को मोदी को ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.





Tags:    

Similar News