Tokyo Olympics Day 4: भारत के लिए चौथा दिन रहा निराशाजनक
अगला मुकाबला हॉकी का
अब भारत का अगला मुकाबला हॉकी में है। भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी की टीम से होने वाला है। बता दें कि महिला टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड की टीम ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी।
बॉक्सिंग में आशीष कुमार की यात्रा समाप्त
बॉक्सिंग में 75 किलोग्राम भारवर्ग के राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में चीन बॉक्सर एर्बीके तुओहेता ने भारत के बॉक्सर आशीष कुमार (Boxer Ashish Kumar) को हराकर मुकाबला 2-0 से जीत लिया।
सेलिंग में 25वें स्थान पर विष्णु सरवनन
सेलिंग में भारत के विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे। ओवरऑल उनका स्थान 34 अंकों के साथ 25वां रहा।
साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर
भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के चौथे दिन अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद लगातार निराशा मिलती दिखाई दे रही है। अब तैराकी में भी देश को निराशा हाथ लगी है। दरअसल, साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में साजन प्रकाश 24वें स्थान पर रहे, जबकि उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-16 में अपनी जगह बनानी थी।
बॉक्सिंग में भारत के आशीष कुमार को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उनका मुकाबला चीन के मुक्केबाज से हुआ था।
दक्षिण कोरिया ने सोमवार को पुरुष टीम तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को 6-0 से हरा दिया।
टेबल टेनिस वूमेंस राउंड ऑफ 32 शुरू हो गया है। इस खेल में मनिका बत्रा ऑस्ट्रिया की सोफिया से 0-2 से पीछे चल रही हैं।
टेनिस के मेंस सिंगल राउंड के दूसरे में भारत के सुमित नागल डेनियल मेदवेदेव से 6-2, 6-1 से हार गए।