Tokyo Olympics Day 4: भारत के लिए चौथा दिन रहा निराशाजनक

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-07-26 06:50 IST
Live Updates - Page 3
2021-07-26 06:21 GMT

टेनिस के वूमेंस सिंगल राउंड में नाओमी ओसाका तीसरे राउंड में पहुंचीं।


2021-07-26 06:18 GMT

टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू करने वाली भवानी देवी ने ट्वीट किया 'इमोशनल' पोस्ट

तलवारबाजी में हार मिलने के बाद भवानी देवी काफी हताश है। इस हार के लिए उन्होंने पूरे देश से माफी मांगी हैं।


2021-07-26 05:34 GMT

बैडमिंटन में भारत के पास लास्ट मौका

बैडमिंटन में भारत के पास लास्ट मौका है। यदि वह ब्रिटेन की बेन लेन और शॉन वेंडी की टीम को मात दे देती है, तो अगले राउंड में पहुंच सकती है। 


2021-07-26 05:09 GMT

तीरंदाजी में भारत क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गया। 


2021-07-26 05:08 GMT

भारत ने दूसरे से पहले राउंड में अच्छी शुरुआत की है।

दूसरे सेट का स्कोर

भारत: 09-10-10

कोरिया: 09-10-10


2021-07-26 05:03 GMT

तीरंदाजी का मुकाबला शुरू

पहला सेट का स्कोर

कोरिया: 10-10-9

भारत: 8-10-10


2021-07-26 04:59 GMT

बैडमिंटन के मेंस डबल क्वार्टरफाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक का मुकाबला इंडोनेशिया की टीम से हो रहा है।

स्कोर: 9-13

2021-07-26 04:56 GMT

जापान की 13 साल की निशिया ने टोक्यो ओलंपिक में वूमेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 


2021-07-26 04:43 GMT

बैडमिंटन में हारे प्रणीत

बैडमिंटन में भारत के बी. साईं प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा है। उनका मुकाबला इजराइल के मिशा जिल्बरमैन से था।

2021-07-26 03:54 GMT

टेबल टेनिस में हारी सुतीर्था

टेबल टेनिस के वूमेंस सिंगल मैच में सुतीर्था मुखर्जी का सफर यही खत्म हो गया है। यू फो ने सुतीर्था को 3-11,3-11, 5-11, 5-11 से हरा दिया है।

Tags:    

Similar News