Tokyo Olympics Day 4: भारत के लिए चौथा दिन रहा निराशाजनक
टोक्यो ओलंपिक में डेब्यू करने वाली भवानी देवी ने ट्वीट किया 'इमोशनल' पोस्ट
तलवारबाजी में हार मिलने के बाद भवानी देवी काफी हताश है। इस हार के लिए उन्होंने पूरे देश से माफी मांगी हैं।
बैडमिंटन में भारत के पास लास्ट मौका
बैडमिंटन में भारत के पास लास्ट मौका है। यदि वह ब्रिटेन की बेन लेन और शॉन वेंडी की टीम को मात दे देती है, तो अगले राउंड में पहुंच सकती है।
भारत ने दूसरे से पहले राउंड में अच्छी शुरुआत की है।
दूसरे सेट का स्कोर
भारत: 09-10-10
कोरिया: 09-10-10
बैडमिंटन के मेंस डबल क्वार्टरफाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक का मुकाबला इंडोनेशिया की टीम से हो रहा है।
स्कोर: 9-13
जापान की 13 साल की निशिया ने टोक्यो ओलंपिक में वूमेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
बैडमिंटन में हारे प्रणीत
बैडमिंटन में भारत के बी. साईं प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा है। उनका मुकाबला इजराइल के मिशा जिल्बरमैन से था।
टेबल टेनिस में हारी सुतीर्था
टेबल टेनिस के वूमेंस सिंगल मैच में सुतीर्था मुखर्जी का सफर यही खत्म हो गया है। यू फो ने सुतीर्था को 3-11,3-11, 5-11, 5-11 से हरा दिया है।