जो बुक पढ़ रहे थे Virat Kohli, पूरे भारत में एक भी नहीं बची
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ रहे थे। विराट की वो किताब वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क: कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ रहे थे। विराट की वो किताब वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
विराट ये किताब क्यों पढ़ रहे थे इसे लेकर क्रिकेट फैंस ने अपनी-अपनी राय दी, लेकिन इससे किताब की कंपनी को बड़ा फायदा हो गया।
पढ़ें...
रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई
विराट कोहली नहीं तोड़ पायेंगे सचिन का यह रिकॉर्ड: वीरेंद्र सहवाग
'Detox Your Ego'
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जो किताब पवेलियन में बैठकर पढ़ रहे थे उसका नाम 'Detox Your Ego' था।
वो उस वक्त उस किताब को पढ़ रहे थे जब टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में संघर्ष कर रही थी। मैच के दौरान विराट का सारा ध्यान उस किताब पर लगा था।
उस किताब को देखकर ऐसा लग रहा था कि विराट अपने आप में कुछ बदलाव करना चाहते हैं जिसकी वजह से वो उसे पढ़ रहे थे।
विराट को ये किताब पढ़ता देखकर क्रिकेट फैंस भी हैरान थे और सब यही जानने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें ये किताब पढ़ने की सलाह किसने दी।
पढ़ें...
वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक विराट कोहली बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान
विराट कोहली ने किया कमाल, तोड़ा मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
किताब की सारी कॉपी भारत में बिक गयी:
अब विराट कोई काम करें और उसे पब्लिसिटि ना मिले ऐसा हो सकता है भला।
विराट की इस किताब के साथ वाली तस्वीर वायरल हुई और किताब की कंपनी को बड़ा फायदा पहुंच गया।
इस किताब के पब्लिशर ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनकी किताब की सारी कॉपी भारत में बिक चुकी है और ब्रिटेन में उसकी मांग काफी ज्यादा है।
उस ट्वीट में ये भी साफ किया गया है कि जल्द ही ये किताब आएगी और अन्य पाठक भी विराट की तरह इस किताब में लिखी बातों का मजा ले पाएंगे।