WTC Final Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से टेस्ट की सबसे बड़ी जंग, जानें कब और कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

WTC Final Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' मैदान पर 7 जून से जबरदस्त मुकाबले की शुरुआत होगी।

Update:2023-06-05 00:46 IST
WTC Final Live Streaming (Pic Credit: Google Image)

WTC Final Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' मैदान पर 7 जून से जबरदस्त मुकाबले की शुरुआत होगी। टेस्ट की सबसे बड़ी जंग को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब बस इंतज़ार हैं तो उस दिन का जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कब, कहां होगा..? इसके साथ लाइव स्ट्रीमिंग जुड़ी जानकारी जानिए....

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच:

बता दें आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर इंग्लैंड को मेजबान बनाया है। पिछली बार भारत के समाने न्यूज़ीलैंड की टीम थी। लेकिन इस बार 'द ओवल' के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल 7 जून बुधवार से खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं फाइनल लाइव टेलीकास्ट:

क्रिकेट फैंस को इस टेस्ट मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतज़ार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7 जून को दोपहर 3 बजे से होगा। टॉस का समय 2.30 बजे का है। यह फाइनल मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) स्कॉट बोलैंड, डेविड वार्नर एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नासेर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, मिशेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल मार्श

Tags:    

Similar News