लगा पूर्ण लॉकडाउन: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

Lockdown in Tamil Nadu: इसके मद्देनजर प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रहेंगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित करने के साथ ही बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जाने के लिए ऑटो और टैक्सी सहित अन्य परिवहन सेवाओं को मंज़ूरी दी है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-21 17:33 IST

तमिलनाडु में लॉकडाउन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Lockdown in Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर राज्य में आगामी रविवार 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रहेंगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित करने के साथ ही बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जाने के लिए ऑटो और टैक्सी सहित अन्य परिवहन सेवाओं को मंज़ूरी दी है। तमिलनाडु में शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन प्रभावी रूप से लागू रहेगा।

लॉकडाउन के दिन एटीम, अस्पताल, राशन और दूध की दुकानें, पेट्रोल पंप, आदि खुले रहेंगे। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खाना पैक करा कर घर ले जाने तथा ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

लॉकडाउन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के मद्देनजर वापस से पुराने जैसे भयावह हालात उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कि राज्य के अधिक से अधिक आबादी को जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके। ऐसे में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी माह के अंत तक कुल 10 लाख पात्र लोगों को कोविड टीके की बूस्टर डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा है।

बीते दिन गुरुवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 28,000 से अधिक नए संक्रमित मामले सामने आए थे जिसके चलते राज्य में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1,79,000 के आंकड़े को पार कर गयी है। इसी के साथ बीते दिन कोरोना संक्रमण के चलते कुल 39 मौतें दर्ज हुई हैं।

तमिलनाडु में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के राज्य के शिक्षा मंत्री ने मद्देनज़र शारीरिक कक्षाएं बन्द कर ऑनलाइन माध्यम से सेमेस्टर परीक्षा कराने की बात कही है।

Tags:    

Similar News