TN 12th Result 2021 Declared: 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय DGE ने आज तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-19 14:43 IST

तमिलनाडु में12वीं का रिजल्ट जारी (social media)

TN 12th Result 2021 Declared: तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय DGE ने आज तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट तमिलनाडु आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना परिणाम tnresults.nic.in या ऑल्टरनेटिव वेबसाइट dge.tn.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • आधिकारिक पोर्टल tnresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'HSE (+2) 2020-2021 परिणाम पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा इसे सेव कर लें।

ऐसे हुआ 12वीं का रिजल्ट तैयार

TN बोर्ड के अनुसार, 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा 10 के अंकों को 50%, प्लस वन को 20% और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 30% वेटेज दिया गया है। जो छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं हैं, वे स्पेशल एग्जाम में उपस्थित हो सकते हैं। बोर्ड विशेष परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन को फाइनल मनेगा।

प्रत्येक पेपर में 35 अंक पाना अनिवार्य 

तमिलनाडु 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से न्यूनतम 35 अंक पाना अनिवार्य है। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश सहित तमिलनाडु में भी TN कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 

 2019 में 91.3 प्रतिशत छात्र पास हुए थे

TN HSC रिजल्ट 2019 में 91.3% छात्र पास हुए थे। 2018 में TN HSE में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया। वहीं, सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 2017 में देखने को मिले, जब राज्य में 94.4 प्रतिशत छात्रों ने HSC की परिक्षा पास की थी।

करीब 8 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित होते हैं

हर साल तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12 एचएसई परीक्षाओं के लिए करीब 8 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित होते हैं। इस साल इतनी ही संख्या में स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। मार्च में होने वाली परीक्षाओं को पहले स्थगित कर दिया गया और फिर सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया।

Tags:    

Similar News