OnePlus 10T Launch: 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ जल्द लांच होगा OnePlus का नया फोन, देखें फीचर्स
OnePlus 10T Launch in India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus भारत में अपने 16GB RAM वाले पहले स्मार्टफोन OnePlus 10T को आने वाले हफ्तों में लांच कर सकता है।;
OnePlus 10T Launch : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus आने वाले हफ्तों में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10T को लांच कर सकता है। अब कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत में या अगस्त की शुरुआत में भारत और अन्य क्षेत्रों में OnePlus 10T लॉन्च किया जा सकता है। बाद दें OnePlus 10T 16GB रैम के साथ आने वाला पहला OnePlus स्मार्टफोन हो सकता है। ताजा लीक के मुताबिक स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और अधिकतम 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे-
OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10T Specifications की बात करें तो इस फ़ोन में क्वालकॉम का नवीनतम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिल सकता है। चीनी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशन लीक किए, जिसके मुताबिक OnePlus 10T में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा होगी। बता दें यह स्मार्टफोन OnePlus का ऐसा पहला फोन होगा जिसमें 16GB RAM दी गई हो। इससे पहले OnePlus ने अधिकतम 12GB RAM के साथ अपने फोन को लॉन्च किया है।
OnePlus 10T Camera को लेकर लीक में कहा जा रहा की फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। OnePlus 10T Display को लेकर लीक में कहा गया है की यह स्मार्टफोन 6.7-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के आएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट कर सकता है। OnePlus 10T Battery भी काफी दमदार होगी रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 4,800mAh की बैटरी होगी जो 150W तक फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है।
OnePlus 10T की कीमत
OnePlus 10T Price को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि इस फ़ोन की कीमत 40,000-50,000 रुपये के आस पास हो सकती है। बता दें OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च किया था जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 रुपये की कीमत है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.43-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इस फ़ोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी भी मिलती है।