OnePlus 10T Camera: कैमरा स्पेसिफिकेशंस सबसे अच्छा, आ रहा सबसे बेहतरीन फोन

OnePlus 10T Camera: कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले उसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है।;

Written By :  Shreya
Update:2022-07-23 15:34 IST

OnePlus 10T (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

OnePlus 10T Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10T भारत (OnePlus New Smartphone) में लॉन्च करने वाली है। यह फोन तीन अगस्त को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले OnePlus 10T कैमरा स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी ने एक कम्युनिटी पोस्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। चलिए जानते हैं कि OnePlus 10T में आपको कैमरा सेटअप कैसा मिलने वाला है।

OnePlus 10T कैमरा स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus 10T Camera Specifications)

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, OnePlus 10T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें प्राइमरी 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर होगा। यह बेहतर फोटो और वीडियो के लिए ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज Stabilisation दोनों प्रदान करता है। इसके साथ ही OnePlus 10T का मेन 50-मेगापिक्सेल कैमरा एक अल्ट्रा वाइड कैमरा (119-डिग्री क्षेत्र के साथ) और एक मैक्रो कैमरा के साथ होगा। चीनी निर्माता ने इन कैमरा सेंसर के बारे में कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी।

OnePlus 10T (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बताते चलें OnePlus ने स्मार्टफोन में 10-बिट कलर सपोर्ट (10-Bit Colour Support) भी जोड़ा है। वहीं, OnePlus 10T वनप्लस के नए इमेज क्लैरिटी इंजन (ICE) को भी सपोर्ट करेगा जो तेज फोटो कैप्चर और बेहतर डिटेल्स देने का दावा करता है। OnePlus ने कम्युनिटी पोस्ट में फोन से लिए गए कुछ सैंपल शॉट्स भी शेयर किए हैं।

फोन की खासियत और कीमत (OnePlus 10T Specifications And Price)

स्मार्टफोन OnePlus 10T अगले महीने 3 अगस्त को एशियाई देश में डेब्यू करने वाला है। खबरों के मुताबिक, OnePlus 10T भारत में तीन रैम विकल्पों (8GB, 12GB, and 16GB) के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ट्रिम में लॉन्च किया जाएगा। 6.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ फोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा OnePlus 10T को जेड ग्रीन (Jade Green) और मूनस्टोन ब्लैक (Moonstone Black) रंग में पेश किया जाएगा।

अगर बात करें कीमत की तो OnePlus 10T का बेस प्राइस भारत में 49,999 रुपये होने की बात कही जा रही है।

Tags:    

Similar News