OnePlus 10T अगले महीने भारत में होगा लांच, OIS सपोर्ट कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
OnePlus 10T Launch in India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अगले महीने 3 अगस्त को भारत में अपने 16GB RAM वाले पहले स्मार्टफोन OnePlus 10T को लांच करने वाला है।;
OnePlus 10T Full Specification : चाइनीज दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अगले महीने 3 अगस्त को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10T को लांच करने वाला है। हालांकि स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसकी सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में OnePlus 10 Pro के तरह ही यह सबसे प्रीमियम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर और हैसलब्लैड-ट्यून कैमरे नहीं होंगे इसकी पुष्टि ब्रैंड की ओर से की गई है। टेक दिग्गज OnePlus का आगामी स्मार्टफोन चीन में OnePlus 10 Pro के रूप में शुरू होगा, हालांकि चीन से बाहर के बाजारों में 10T मॉनीकर दिखाई देगा। आइये जानते हैं फ़ोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-
OnePlus 10T Price
OnePlus 10T की कीमत लीक के आधार पर 49,999 रुपये हो सकती है। इस कीमत में स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट आएगा, चीन में OnePlus 10 Pro की कीमत 66,999 रुपये है। गौरतलब है कि ब्रैंड की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन के कीमत और स्फेशिफिकेशंस को लेकर फिलहाल को आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
OnePlus 10T Specification
OnePlus 10T वैश्विक बाजारों में 3 अगस्त को लांच होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। बाजार में यह ग्राहकों के लिए 8GB रैम + 128GB इंटरनल और 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। OnePlus 10T Display की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले होगा जो 2,412x1,080 पिक्सल, 10-बिट रंग, sRGB कलर कॉम्बिनेशन और HDR10+ के पूर्ण HD + रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करता है।
OnePlus 10T Camera की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको OnePlus 10 Pro जैसा ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 120-डिग्री FOV और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा हो सकता है। वहीं, आगे की ओर वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए ईआईएस समर्थन के साथ एक 16-मेगापिक्सेल स्नैपर हो सकता है जो डिस्प्ले के पंच कटआउट में होगा।
OnePlus 10T Battery के मोर्चे पर OnePlus 10 Pro से ज्यादा फास्ट हो सकता है। रिपोर्ट्स के आधार पर OnePlus 10 Pro जहां 80W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, आगामी OnePlus 10T 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है जिसमें 4,800mAh की बैटरी यूनिट हो सकती है। स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर Android-12 आधारित Oxygen OS 12 पर रन करेगा हालांकि, वनप्लस ने वादा किया है कि फोन को इस साल के अंत में Oxygen OS 13 अपडेट मिलेगा।