Hyderabad News: हैदराबाद को थी दहलाने की बड़ी साजिश, गिरफ्तार आतंकी जाहिद का खौफनाक खुलासा

Hyderabad News: हैदराबाद में आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई है। हैदराबाद को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। हैदराबाद से गिरफ्तार आतंकी जाहिद से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-02-05 10:58 IST

Arrest (Social Media)

Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई है। हैदराबाद को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हैदराबाद से अब्दुल जाहिद समेत 3 आतंकियों को गिरफ्तार करके आतंकी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के इसारे पर हैदराबाद में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों कि पहचान अब्दुल जाहिद, माज हसन फारूक और समीउद्दीन के रुप में हुई है। तीनों आतंकियों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। एनआईए तीनों आतंकियों को कोर्ट में पेश करके अपनी रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। फिल्हाल यूएपीए की धाराएं लगने से आतंकियों को कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आंतकी जाहिद के ठिकाने को एनआईए को 2 हैंड ग्रेनेड, करीब, 4 लाख रुपये कैश और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी जाहिद को पहले 2005 में आत्मघाती बम विस्फोट मामले में कथित संलिप्तता के कारण गिरफ्तार गया था। लेकिन, सबूतों की कमी के कारण 2017 में रिहा कर दिया गया था। 

हैदराबाद में बम धमाका करने की रची थी साजिश

एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, अब्दुल जाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हैदराबादज में बम धमाका करने की साजिश रची थी। जिसे हैदराबाद की जनता में आतंक का खौफ पैदा किया जा सके। जाहिद ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के इशारे पर साजिश रच रहे थे।   

बता दें कि एनआईए ने बीते दिनों ही तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कई जगह छापेमारी की थी। एनआईए की इस कार्रवाई में कई आतंकी गिरफ्तार भी हुए थे। इससे पहले बीते साल 2022 में एनआईए ने आतंकी और देशविरोधी गतिविधियां चलाने वाले पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ 2 बार बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत पीएफआई के कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी।  

Tags:    

Similar News