Maharashtra Election: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग हुई चेकिंग, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ठाणे में की जांच
चुनावों के बीच चेकिंग का सिलसिला जारी, सीएम शिंदे के सामान की हुई जांच, नेता विपक्ष राहुल गांधी के बैग की भी हुई चेकिंग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच 16 नवंबर को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग के चेकिंग की। चेंकिंग तब हुई जब मुख्यमंत्री शिंदे ठाणे में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इससे पहले 13 नवंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की चेकिंग तब हुई जब वो पालघर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी के भी बैग की तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी अमरावती में ली थी । इसके अलावा दोनों उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सहित शरद पवार का भी बैग रायगढ़ में आयोग द्वारा जांचा गया था।
कई नेताओं के हेलिकॉप्टर की हो चुकी है चेकिंग
चुनाव आयोग का उड़न दस्ता लगातार चुनाव की गरिंमा बनाये रखने के लिए जांच कर रहा है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री आठवले के हेलीकॉप्टर की भी चुनाव आयोग के अधिकारी जांच कर चुके हैं।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने जांच को लेकर उठाए थे सवाल
दरअसल, 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बैग की जांच की गई थी। चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे ने विरोध जताया था और उन्होंने कहा, "जब पिछली बार पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तो ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। आपने मेरे बैग की जांच की, तो ठीक है, लेकिन मोदी और शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए।"
उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा, "मेरा बैग चेक कर लीजिए, अगर चाहें तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग की जांच करते हुए भी आपका वीडियो चाहिए। वहां अपनी पूंछ मत झुका देना। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं।"
20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव में महा विकास अघाड़ी के प्रमुख दल—कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट)—के सामने लोकसभा चुनाव के परिणाम को दोहराने की चुनौती है। वहीं, महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए कम से कम 145 सीटें जीतनी होंगी। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि महायुति में बीजेपी प्रमुख रूप से चुनावी मैदान में है।