IRCTC Special Tour Packages: आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) का स्पेशल हवाई टूर पैकेज
IRCTC Special Tour Packages: अधिक मांग को देखते हुए बाली (इन्डोनेशिया) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 30 जुलाई, 2023 से 05 जुलाई 2023 तक 06 दिन एवं 05 रात्रि का लॉंच किया है।;
IRCTC Special Tour Packages: यदि आप बाली इन्डोनेशिया घुमने का प्लान बना रहें हैं तों आप के लिए खुशखबरी। आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए बाली (इन्डोनेशिया) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 30 जुलाई, 2023 से 05 जुलाई 2023 तक 06 दिन एवं 05 रात्रि का लॉंच किया है।
ये होंगी व्यवस्थाएं
आईआरसीटीसी ने बताया कि इस टूर में या़त्रियों को लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए चार सितारा होटल में व्यवस्था है। यात्रा के दौरान केआक नृत्य प्रदर्शन के साथ उलुवतु मंदिर का दौरा, उबड़ कॉफी प्लांटेशन, रॉयल पैलेस के साथ पूरे दिन किंतामनी टूर कराया जायेगा। क्रूज पर डिनर की व्यवस्था, सफारी और मरीन पार्क के साथ जंगल हॉपर पास एवं तंजुंग बेनोआ बीच पर टर्टल आईलैंड का भ्रमण कराया जायेगा। इसके साथ ही यात्री तनाह लाट (इन्डीयन ओशिन) में ढलता सूरज का आनन्द ले सकेंगे।
पैकेज मूल्य
- तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-105900/- प्रति व्यक्ति है।
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 105900/- प्रति व्यक्ति है।
- एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 115800/- प्रति व्यक्ति है।
- माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-100600/-(बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 94400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। अपनी यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग में दिक्कत हो रही है तो आईआरसीटीसी द्वार जारी हेल्पलाइन नंबर- लखनऊ के लिए-8287930922/8287930902 और कानपुर के लिए- 8595924298/8287930930 पर संपर्क कर सकते हैं।