Haunted Places in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की ये मशहूर जगहें आज है हॉन्टेड, जानिए इनके पीछे की कहानी
Most Haunted Places in Madhya Pradesh: क्या आपको पता है कि मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी जगह भी हैं जहाँ रात के समय जाना खतरे से खाली नहीं हैं।
Most Haunted Places in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश खजुराहो मेंअपने हिंदू और जैन मंदिरों के लिए जाना जाता है, जो अपनी सुन्दर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हैं, सबसे प्रमुख रूप से कंदरिया महादेव, 800 से अधिक मूर्तियों वाला मंदिर। पूर्वी बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, प्रसिद्ध बंगाल बाघ अभयारण्य काफी कुछ है मध्यप्रदेश में घूमने के लिए । लेकिन क्या आपको पता है कि यहाँ पर कुछ ऐसी जगह भी हैं जहाँ रात के समय जाना खतरे से खाली नहीं हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के सबसे हॉन्टेड जगहों की। तो आइये एक नज़र डालते हैं इन सभी जगहों की और इनके पीछे की कहानियों की।
मध्य प्रदेश की मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेस
1) डाउ इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, भोपाल
कहा जाता है कि भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की आत्माएं इस परित्यक्त और जले हुए परिसर में फंसी हुई थीं। लोगों के अनुसार, कई लोगों ने आत्माओं की उपस्थिति की पुष्टि की है और कई लोगों ने असाधारण गतिविधियों को होते भी देखा है।
2) इंदिरा गांधी अस्पताल, भोपाल
कई रोगियों ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी जैसी घटनाओं के बारे में शिकायत की है। किंवदंती के अनुसार, इस अस्पताल में मरने वाले लोगों के भूत पांचवीं मंजिल पर लोगों को कई बार दिखे हैं जिनसे वो काफी ज़्यादा डर गए थे।
3) पीपल का पेड़, जबलपुर
जबलपुर के बी.टी.तिराहा रोड पर एक पेड़ है, जिसके बारे में माना जाता है कि उस पर कई आत्माओं का वास है। आसपास के बुजुर्ग स्थानीय लोग रात के समय इस पेड़ के पास न जाने की सलाह देते हैं।
4) भूत बंगला, भोपाल
ये बांग्ला प्रोफेसर्स कॉलोनी में है, जिसे भोपाल में 'भूत बंगला' के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में इस जगह की बदनामी हुई है, यहां रहने वालों की असामयिक मौतें और भूत-प्रेत और मिथकों की अन्य काली कहानियां मज़बूत दिल वालों को भी डराने के लिए काफी हैं।
5) सुख निवास पैलेस, इंदौर
इसे इंदौर के होलकरों ने अपने विश्राम स्थल के रूप में बनवाया था। पर्यटकों और अन्य स्थानीय लोगों ने महल में और उसके आसपास पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अनुभव किया है, जिसने इसे हॉन्टेड प्लेस होने का खिताब दिया है।