अमृतसर आने-जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, 5 के रूट बदले, यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी

Update:2018-10-21 10:39 IST

सहारनपुर: अमृतसर ट्रेन हादसे ने हर किसी को अंदर से हिला कर रख दिया है। यह ट्रेन हादसा पंजाब का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। हादसे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिला है। जिसकी वजह से आज सहारनपुर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रही।

अमृतसर-हरिद्वार के बीच दौड़ने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को आज अप डाउन में रद्द रखा गया। इसके अलावा कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। कुछ के रूट बदले गये है।

जबकि कई ट्रेनें आज बीच रास्ते से ही वापस लौट गई। इसका खामियाजा स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ा।

अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें रद्द

अमृतसर ट्रेन हादसे से बड़ी संख्या में जनहानि हुई। इस हादसे से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया। हादसे के बाद से ट्रेनों को कैंसिल, बदले रूट और बीच से वापस किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल रही।

ये सभी ट्रेनें सहारनपुर से निकलती है। इनके अलावा 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस अंबाला कैंट में कैंसिल रही। 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस अंबाला कैंट में रदद रही।

ये भी पढ़ें...अमृतसर रेल हादसा: मरने वालों में ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग

कई ट्रेनों के रूट में बदले

13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को भी अंबाला कैंट में कैंसिल रखा गया। गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस को अमृतसर-तरन तारन ब्यास से डायवर्ट किया। 15708 अमृतसर-कटियार एक्सप्रेस अमृतसर-तरन तारन ब्यास से डायवट होकर चली। 14631 देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस को रात में ही डायवर्ट कर दिया गया।

हादसे से सबक लेने की जरूरत

ट्रेनों के कैंसिल और बदले रूट से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन जो हादसा अमृतसर में हुआ वह हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है। भले ही इस हादसे से ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल बिगड़ा हो, पर जो हुआ बेहद ही ह्दय विदारक है।

जो लोग दशहरा देखने गए थे, उन्हें क्या पता था कि यहां से वह घर नहीं लौट पाएंगे। इस हादसे से रेलवे को जनहानि झेलनी पड़ी। लोगों को इस तरह की घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...अमृतसर: ड्राइवर ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं रोक पाया रेल हादसा

 

 

Tags:    

Similar News