शंघाई: 7 साल की मेहनत के बाद भारत के पडोसी देश चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा सी-प्लेन AG600 बनाया है। इसका इस्तेमाल चीन समुद्र में लगी जंगलों की आग बुझाने और रेस्क्यू मिशन के लिए करेगा। इसे चीन के सरकारी विमान निर्माता एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) ने बनाया है।
हवा में उड़ने और पानी में चलने में कैपेबल होने के कारण सीप्लेन को एंफीबियस एयरक्राफ्ट भी कहा जाता है। चीन अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से जुड़ी रिसर्च को बढ़ावा दे रहा है। उसका जोर ऐसे प्लेन्स के अलावा सबमरीन, एयरक्राफ्ट करियर और एंटी सेटेलाइट मिसाइल बनाने पर है।
यह भी पढ़ें ... चीन ने बनाया वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप, टेस्टिंग के लिए तैयार
यह है सी प्लेन AG600 खासियत
-सी-प्लेन AG600 को विकसित करने और इसका प्रोडक्शन शुरू करने की योजना को साल 2009 में मंजूरी मिली थी।
-इस सी-प्लेन का साइज बोइंग 737 जितना बड़ा है।
-इस सी-प्लेन की मैक्सिमम फ्लाइट रेंज 4500 किमी है।
-यह सी-प्लेन 20 सेकंड में 12 टन पानी जुटा सकता है।
-इसका अधिकतम टेकऑफ वेट 53.5 टन है।
-इसकी लंबाई 121 फीट जबकि दोनों विंग्स के बीच की दूरी 128 फीट है।