DTU के इस स्टूडेंट को UBER से मिला 71 लाख रूपए के सालाना पैकेज का जॉब ऑफर
ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ये लाइन DTU (दिल्ली टेक्नॉलोजिकल यूनिवर्सिटी ) के स्टूडेंट सिद्धार्थ राजा पर बिलकुल सटीक बैठती है।
नई दिल्ली: ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है। ये लाइन DTU (दिल्ली टेक्नॉलोजिकल यूनिवर्सिटी ) के स्टूडेंट सिद्धार्थ राजा पर बिलकुल सटीक बैठती है। सिद्धार्थ को उबर ने 1.10 लाख डॉलर (करीब 71 लाख रुपए) का सालाना पैकेज ऑफर किया है। सिद्धार्थ DTU के दूसरे स्टूडेंट है जिनको इतना बड़ा ऑफर मिला है। इससे पहले साल 2015 में चेतन कक्कड़ को गूगल ने 1.25 करोड़ रुपए के पैकेज पर नौकरी दी थी।
कौन है सिद्धार्थ
-22 साल के सिद्धार्थ नई दिल्ली का रहने वाले हैं । उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से पढ़ाई की। अब वो DTU में कम्प्यूटर साइंस में फाइनल ईयर का स्टूडेंट हैं ।
- सिद्धार्थ ने12th बोर्ड एग्जाम में कम्प्यूटर साइंस और मैथ्स में 100 में से 98 मार्क्स हासिल किए थे। उनके सबसे कम मार्क्स इंग्लिश में आए थे।
- सिद्धार्थ के पिता कंसलटेंट और माता फ्री लांसर हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेटर हैं। जबकि छोटा भाई 10th क्लास में पढ़ता है।
क्या बोले सिद्धार्थ
- सिद्धार्थ ने कहा, '‘मैं अपना स्टार्ट-अप प्लान शुरू करने से पहले उबर में अपनी टेक्नॉलोजिकल स्किल बढ़ाने की संभावना तलाश रहा हूं।''
- मैसेज में कहा कि, ''सफलता मिले या नहीं, लेकिन कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। क्योंकि इसी के दम पर कामयाबी मिल पाती है।''