मुंबई: गंभीर विषयों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप दर्शकों के लिए एक लघु फिल्म 'ब्यूटीफुल वर्ल्ड' पेश करने जा रहे हैं। यह 2016 की बुलंदशहर की घटना पर आधारित है, जहां एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : जेवर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
'कुछ कुछ लोचा है' और 'वॉर छोड़ो न यार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अवंतिका खत्री ने एक बयान में कहा, "मैंने अपनी कंपनी मैड हैटर्स शुरू की थी। मैने हाल ही में एक लघु फिल्म 'ब्यूटीफुल वर्ल्ड' का सह-निर्माण किया है। अनुराग इस फिल्म का हिस्सा इसलिए बने क्योंकि उन्हें यह जानकर अच्छा लगा किमैं सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाना चाहती हूं।"
यह भी पढ़ें: फिर सामने आया बुलंदशहर जैसा गैंगरेप कांड, पति के सामने 8 लोगों ने महिला से किया रेप
उन्होंने कहा, "अनुराग इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने मुझे श्लोक शर्मा (फिल्म निर्देशक) से मिलवाया था।"
'ब्यूटीफुल वर्ल्ड' में श्वेता त्रिपाठी, अमृता सुभाष, स्वानंद किरकिरे शामिल हैं। इस बारे में बात करते हुए अवंतिका ने कहा, "यह इस साल बनी है। हम इस फिल्म को विभिन्न फिल्म समारोहों में ले जा रहे हैं। इसकी फरवरी 2018 में रिलीज होने की उम्मीद है।"
यह भी पढ़ें: फिर सामने आया बुलंदशहर जैसा गैंगरेप कांड, पति के सामने 8 लोगों ने महिला से किया रेप
अवंतिका की अगली फिल्म 'फॉर ऑल दैट यू आर' एक समलैंगिक प्रेम कहानी है।
-आईएएनएस