जयपुर:रूटीन हेयर स्टाइल्स से ऊब गई हैं और टाइप कास्ट का धब्बा लग गया है तो अब चेंज कर लीजिए अपना हेयर स्टाइल। लो बन और सामने से चेहरे को फ्रेम करता हुआ हेयरस्टाइल बनाए इसे आप ऑफिस या पार्टी में प्रयोग कर सकती है शालीन नजर आ सकती है।
इस हेयर स्टाइल को बनाने से पहले हाइड्रेटिंग शैम्पू से बालों को धो लें। बालों पर कंडिशनर लगाकर कुछ मिनटों तक उसे लगा रहने दें, फिर धोएं। लीव-इन क्रीम लगाकर बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करें।
रैट टेल कोम से साइड से मांग निकालें। आगे के सेक्शन को छोड़कर पीछे के सारे बालों से लो पोनीटेल बनाकर इलैस्टिक बैंड से बांध लें।
यह पढ़ें...बर्तनों से जुड़ा है आपका भाग्य व स्वास्थ्य, जानिए इनमें छिपे रहस्य
अब बालों के एक पतले सेक्शन को लेकर इलैस्टिक बैंड पर रैप करें, ताकि इलैस्टिक बैंड दिखाई न दे. सामने के सेक्शन को बैरल ब्रश की मदद से ब्लो-ड्राय कर लें. और साइड से उन्हें कुछ इस तरह पिनअप करें, कि सामने से वे स्वाभाविक रूप से उभरे हुए नज़र आएं.
स्ट्रॉन्ग होल्ड और शाइन हेयरस्प्रे से अपने हेयरस्टाइल को सेट करें। इसके बाद देखे कैसे हर कोई आपको कहेगा वाव लुकिंग सो नाइस।