VIDEO: प्रशासनिक सूझबूझ के अलावा दमदार एक्टिंग में भी माहिर हैं ये IAS

Update:2016-07-06 21:45 IST

लखनऊ: आम तौर पर आईएएस अफसर अपने विवेक और प्रशासनिक सूझबूझ के लिए जाने जाते हैं लेकिन साल 1997 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. हरिओम एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रेंथ के अलावा अपनी कई अन्य प्रतिभाओं के कारण भी पहचाने जाते हैं। डॉ. हरिओम एक बार फिर गाने 'मजबूरियां' और 'सोचा न था जिंदगी' को लेकर चर्चा मे हैं।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: IAS डॉ. हरिओम का गीत ‘सोचा न था जिंदगी’ ऑनलाइन रिलीज

इंसान खुद को करता है मजबूर इसी बारे में है गाना

-डॉ. हरिओम कहते हैं कि इंसान अपने आपको कभी न कभी मजबूर महसूस करता है।

-यह गाना उसी बारे में है। इसे गीतकार किशोर ने लिखा है।

-एक व्यक्ति के जीवन में क्या मजबूरियां होती हैं, इसकी झलक इस गाने में मिलती है।

-मोक्ष म्यूजिक ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है।

देखें वीडियो ...

Full View

'सोचा न था जिंदगी' में दिखा चुकें हैं अपने सिंगिंग का कमाल

-डॉ. हरिेओम इसके पहले 'सोचा न था जिंदगी' और 'यारा वे' में अपनी गायिकी का कमाल दिखा चुके हैं।

-अब हाल ही में यूट्यूब पर इसका वीडियो भी रिलीज हुआ है।

-जिसमें डॉ. हरिओम एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... IAS ऑफिसर डॉ. हरी ओम मूवी में गाना गाकर करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

केरल में फिल्माया गया वीडियो

-यह वीडियो केरल में फिल्माया गया है।

-जिसमें प्राकृतिक दृश्यों के बीच पति और पत्नी के रिश्तों को प्यार और विश्वास के साथ आगे बढ़ता दिखाया गया है।

-इस वीडियो में यह भी दर्शाया गया है कि जब वक्त न हो तो रिश्ता कैसे बिखरता है।

-इसमें नायिका के किरदार में निधि नौटियाल हैं।

-जिन्होंने भक्ति में शक्ति, दुर्गा जैसे सीरियल्स में अभिनय किया है।

Tags:    

Similar News