शुरू हुआ IMCA का सालाना मिलन समारोह 'इफको कनेक्शन्स 2017', 23 अप्रैल को कोलकाता में होगा समापन

एशिया के टॉप मास कम्युनिकेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन (ईमका) का सालाना मिलन समारोह 'इफको कनेक्शन्स 2017' रविवार की शाम आईआईएमसी के दिल्ली मुख्यालय से शुरू हो गया। इसका इफको कनेक्शन्स 2017 का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता में होगा जिस दौरान देश के 11 राज्यों में एलुम्नाई मीट का आयोजन होगा।

Update:2017-02-21 13:50 IST

नई दिल्ली: एशिया के टॉप मास कम्युनिकेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन (ईमका) का सालाना मिलन समारोह 'इफको कनेक्शन्स 2017' रविवार की शाम आईआईएमसी के दिल्ली मुख्यालय से शुरू हो गया। इसका इफको कनेक्शन्स 2017 का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता में होगा जिस दौरान देश के 11 राज्यों में एलुम्नाई मीट का आयोजन होगा।

दिल्ली में आयोजित समारोह में IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2017 के विजेताओं को संस्थान के डीजी केजी सुरेश, एडीजी मयंक अग्रवाल, जूरी प्रमुख प्रो. जयश्री जेठवानी, जूरी के सदस्य अंशु गुप्ता और सुप्रिय प्रसाद ने पुरस्कार दिया।

-प्रो. जयश्री जेठवानी की अध्यक्षता और सिमरत गुलाटी के संयोजन में 11 सदस्यीय जूरी ने अवॉर्ड्स के पहले सीजन के विजेताओं का चयन किया।

-विनर्स को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ 21 हजार से लेकर 51 हजार तक का नकद पुरस्कार दिया गया।

-इफको कनेक्शन्स 2017 के दिल्ली मीट में ईमका अवार्ड्स के बाद हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा के संयोजन में कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत देश भर के 62 ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया गया।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Similar News