AAP के मंत्री कपिल मिश्रा के इन 4 सवालों के बाद महबूबा मुफ्ती के छलक पड़े आंसू
दिल्ली में आयोजित पहले भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार फंक्शन में मंगलवार को दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर तीखा हमला किया। कपिल मिश्रा ने महबूबा मुफ़्ती से चार सवाल पूछे जिसके बाद महबूबा की आंसू छलक पड़े। कपिल मिश्रा ने महबूबा मुफ़्ती से पूछा कि क्या वह बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं कि नहीं। इस सवाल के बाद वहां कुछ हंगामा मच गया।
नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को आयोजित पहले भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार (BITB) के एक कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर तीखा हमला किया और चार सवाल पूछ लिए। जिसके बाद वहां कुछ हंगामा मच गया। इस कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती कश्मीर टूरिज्म की वीडियो क्लिप में अपने अपने पिता की आवाज सुनकर भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े।
कपिल मिश्रा ने मुफ़्ती महबूबा से पूछे ये सवाल
-क्या आप बुरहान वानी को आतंकी क्या मानती हैं?
-जेएनयू के मुद्दे पर आपकी क्या राय है?
-आप अफजल को क्या समझती है?
-भारत माता की जय पर आपकी राय क्या है?
कपिल मिश्रा ने क्या कहा ?
कपिल मिश्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी टूरिस्ट की तरह आते हैं। आतंकवाद और टूरिज्म एक साथ नहीं चल सकते। हम आतंकवाद पर पाकिस्तान से तो लड़ सकते हैं लेकिन उन लोगों से मुकाबला कैसे करें जो जो जम्मू-कश्मीर में अपने घरों में आतंकियों को पनाह देते हैं। कपिल मिश्रा केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कश्मीर हमारा प्राइड है लेकिन आतंकी वहां पर्यटकों को खुलेआम धमकी देते हैं।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा ?
-महबूबा ने कहा कि भारत में दिल्ली समेत किसी भी जगह के मुकाबले मेरे कश्मीर में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं।
-यहां किसी कार में रेप होने का खतरा नहीं बना रहता।
-महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि आपको कश्मीर की जरूरत है या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन कश्मीर को आपकी जरूरत है।
-हालात तो आपने इससे भी खराब देखे हैं। आइए और कश्मीर की शांति में निवेश कीजिए।
-उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने कभी भी टूरिज्म को व्यापर नहीं समझा।
-महबूबा ने कहा कि हम में बहुत सहिष्णुता है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बीजेपी पर भी साधा निशाना
-कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि महबूबा मुफ़्ती या तो मेरे सवालों का जवाब दें या इस्तीफा दें ।
-कपिल मिश्रा ने लिखा कि महबूबा ने तो मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया अब बीजेपी बताए कि वह बुरहान वानी, अफजल गुरु को क्या मानती हैं ?
-भारतमाता की जय न बोलने वाली महबूबा से दोस्ती की क्या मजबूरी है ?
अगली स्लाइड में देखिए कपिल मिश्रा का ट्वीट