कालेधन के फेर में फंसे उद्योगपति लालजीभाई, मोदी का सूट खरीदकर हुए थे फेमस

Update: 2016-11-15 00:58 GMT

सूरतः पीएम नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित नाम लिखा सूट खरीदकर चर्चा में आने वाले सूरत के सराफा कारोबारी लालजी भाई पटेल नोटबंदी से कालेधन पर लगी चोट के फेर में फंस गए हैं। अब वह अपने कालेधन पर हजारों करोड़ रुपए की पेनाल्टी भरने जा रहे हैं।

क्या है मामला?

मीडिया की खबरों के मुताबिक नोटबंदी के बाद लालजी भाई पटेल ने सरकार को 6000 करोड़ रुपए के पुराने नोट दिए हैं। वह अब सरकार को इतने कालेधन पर 30 फीसदी टैक्स और 200 फीसदी पेनल्टी के तौर पर 5400 करोड़ रुपए अलग से देंगे।

सूट खरीदने से आए थे चर्चा में

लालजी भाई पटेल ने मोदी का पिनस्ट्रिप सूट खरीदा था। इसके लिए उस वक्त उन्होंने नीलामी में 4.3 करोड़ रुपए चुकाए थे। हालांकि, कहा ये जा रहा है कि मोदी सरकार की ओर से पिछले दिनों लाए गए आय के खुलासे की योजना में उन्होंने कालेधन को सरेंडर नहीं किया। खबरों के मुताबिक लालजी भाई अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।

Tags:    

Similar News