जयललिता की फोटो रख कैबिनेट मीटिंग कर रहे वफादारी, कई दिनों से एडमिट हैं अम्मा

बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट तमिलनाडु की सीएम जयललिता बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में शामिल नहीं रहीं। उनकी गैर मौजूदगी में राज्य के वित्तमंत्री 65 साल के ओ पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की फोटो सामने रखकर पहली बार कैबिनेट मीटिंग की। पन्नीरसेल्वम को जयललिता का खास माना जाता है। गौरतलब है कि जयललिता के हॉस्पिटल में होने की वजह से ओ. पनीरसेल्वम कार्यवाहक सीएम बनें हैं। मीटिंग की दौरान पनीरसेल्वम सीएम जयललिता की तस्वीर के पास बैठे, लेकिन वह उस कुर्सी पर नहीं बैठे, जिस पर मीटिंग के दौरान सीएम जयललिता बैठा करती हैं।

Update: 2016-10-20 09:49 GMT

चेन्नई: बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट तमिलनाडु की सीएम जयललिता बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में शामिल नहीं रहीं। उनकी गैर मौजूदगी में राज्य के वित्तमंत्री 65 साल के ओ पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की फोटो सामने रखकर पहली बार कैबिनेट मीटिंग की। पन्नीरसेल्वम को जयललिता का खास माना जाता है। गौरतलब है कि जयललिता के हॉस्पिटल में होने की वजह से ओ. पनीरसेल्वम कार्यवाहक सीएम बनें हैं। मीटिंग की दौरान पनीरसेल्वम सीएम जयललिता की तस्वीर के पास बैठे, लेकिन वह उस कुर्सी पर नहीं बैठे, जिस पर मीटिंग के दौरान सीएम जयललिता बैठा करती हैं।

क्या हुआ कैबिनेट मीटिंग में ?

-इस कैबिनेट मीटिंग में कर्नाटक के साथ जारी कावेरी समेत कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई प्रोजेक्टों को मंजूरी दी गई।

-32 मंत्रियों की यह मीटिंग तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली।

-इससे पहले जुलाई में हुई कैबिनेट मीटिंग में राज्य के बजट को लेकर चर्चा हुई थी।

यह भी पढ़ें ... जयललिता का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे डीएमके नेता, की स्वास्थ्य लाभ की कामना

क्या हुआ है जयललिता को ?

-68 साल की जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

-शुरुआत में जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने बताया था कि उन्हें तेज बुखार और डीहाईड्रेशन की शिकायत है।

-बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि करते हुए कहा कि वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं।

-उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन है।

-जयललिता के इलाज के लिए इंग्लैंड से कई बार विशेषज्ञ भी आए।

-इसके साथ ही दिल्ली के एम्स से भी तीन डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति देखने के लिए चेन्नई भेजे गए थे।

-हालांकि पिछले हफ्ते से जयललिता की पार्टी या डॉक्टरों की तरफ से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

-फिलहाल पार्टी का कहना है कि जयललिता को सरकार से जुड़े मामलों के बारे में लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें ... कुडनकुलम: PM मोदी, जयललिता और पुतिन ने किया उद्घाटन, जानें क्या था प्रोजेक्ट

पहले भी ओ पनीरसेल्वम ने संभाला था कार्यभार

-साल 2001 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से जयललिता कोई पद नहीं ले सकती थीं।

-तब पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु का सीएम बनाया गया था।

-इसके बाद साल 2014 में आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जयललिता को अरेस्ट किया गया।

-उस दौरान भी ओ पन्नीरसेल्वम को उनकी जगह सीएम बनाया गया था।

-तब भी पनीरसेल्वम अपने आठ महीने के कार्यकाल में ना ही विधानसभा में जयललिता की कुर्सी पर बैठे, और ना ही उनके कार्यालय का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें ... DMK सांसद को थप्पड़ जड़ने वाली शशिकला को जयललिता ने पार्टी से निकाला

तमिलनाडु के गवर्नर ने दी थी जानकारी

-तमिलनाडु के गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने पिछले हफ्ते पनीरसेल्वम को राज्य का कार्यवाहक सीएम बनाए जाने की जानकारी दी थी।

-इसके साथ ही पनीरसेल्वम को जयललिता के पास रहे आठ मंत्रालयों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

-गवर्नर हाउस की तरफ से कहा गया था जब तक जयललिता स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से वापस नहीं आ जातीं तब तक पनीरसेल्वम ही कैबिनेट की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।

-यह फैसला सीएम जयललिता की सहमति से लिया गया है।

अम्मा से हॉस्पिटल में मिलने गए रजनीकांत

-सुपरस्टार रजनीकांत भी रविवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंचे।

-जहां उन्होंने जयललिता का हालचाल पूछा।

Tags:    

Similar News